राजस्थान में सड़क दुर्घटना में 17 की मौत

राजस्थान

इमेज स्रोत,

    • Author, आभाशर्मा
    • पदनाम, जयपुर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

राजस्थान के प्रतापगढ़ में बरोल घाटा गांव के निकट मज़दूरों को लेकर आ रही एक पिकअप वैन और एक ट्रक से हुई टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई.

मृतकों में 11 महिला श्रमिक हैं.

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक कालू राम रावत ने बीबीसी को बताया कि शनिवार शाम क़रीब 7.30 बजे हुई इस भीषण दुर्घटना में घायल अन्य 16 श्रमिकों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफ़र किया गया है.

इनमें से चार की हालत नाज़ुक है.

उन्होंने बताया कि ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके रिपेयर किया जा रहा था, तभी पीछे से तेज़ गति से आ रही पिक अप इसमें घुस गई.

ये सभी मज़दूर आसपास के गाँवों से खेती और निर्माण कार्य में देहाड़ी के लिए रोज़ आते हैं और शाम को इसी प्रकार की पिक अप वैन से अपने गांवों को लौट जाते हैं.

ये सभी श्रमिक आदिवासी और कमज़ोर आर्थिक स्थिति वाले हैं.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के आश्रितों को 50-50 हज़ार और गंभीर घायलों को 25 हज़ार रुपये देने की घोषणा की है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>