'संगीत में फ्यूज़न हो कन्फ्यूज़न नहीं'
- Author, प्रीति मान
- पदनाम, फ़ोटो पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मामे ख़ान राजस्थान के पारंपरिक माँगणियार समुदाय के लोक संगीत गायक व संगीतकार हैं. माँगणियार समुदाय के कलाकार कई पीढ़ियों से इस लोक कला का प्रदर्शन करते आ रहे हैं.
मामे ख़ान इस संगीत परंपरा की 15वीं पीढ़ी का नेतृत्व कर रहे हैं उनके वालिद राणा ख़ान भी अपने वक़्त के प्रसिद्ध लोक गायक थे.
मामे ख़ान की संगीत यात्रा की शुरुआत जैसलमेर के सत्तो नामक गाँव से हुई. मँगणियार लोक संगीत की एक विशेष शैली है जिसे 'जांगड़ा' कहा जाता है.
इसमें जीवन के हर अवसर जैसे त्योहारों, शादी, बच्चे का जन्म, राजस्थान की धरती के गीत गाए जाते हैं.
मामे ख़ान इस परंपरा को एक क़दम आगे लेकर गए हैं और सूफी, फ्यूज़न व नए युग के संगीत के साथ मिलकर उन्होंने माँगणियार लोक संगीत को नयी उंचाईयों तक पहुँचाया है.
कोक स्टूडियो के लिए उन्होंने गाया जिसे खासा सराहा गया. कई राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुति देने के अलावा उन्होंने बॉलीवुड फ़िल्मों के लिए भी गीत गाए. हाल ही में 'डेज़र्ट सेशंस' नाम से उनका म्यूजिक एल्बम भी लॉन्च हुआ है.

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज स्रोत, PREETI MANN
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








