कुचिपुड़ी को विश्व में पहचान दिलाई

    • Author, प्रीति मान
    • पदनाम, फ़ोटो पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

कुचिपुड़ी नृत्य की मशहूर जोड़ी पद्मश्री राजा और राधा रेड्डी भारतीय शास्त्रीय नृत्य का जाना-पहचाना नाम है.

1943 में आंध्रप्रदेश के एक खेतिहर रेड्डी परिवार में जन्मे राजा को गांव में आई नृत्य मंडली का कुचिपुड़ी भागवतम इतना पसंद था कि वह कई बार उस नृत्य मंडली के साथ चले जाते थे.

कुचिपुड़ी नृत्य सीखने की ललक उन्हें उनके गुरु वेदांतम प्रहलाद शर्मा तक ले गई. उस समय कुचिपुड़ी सिर्फ ब्राह्मणों को ही सिखाया जाता था और सिर्फ पुरुष यह नृत्य करते थे.

राजा की पत्नी राधा को भी नृत्य में गहरी रूचि थी, जब राजा और राधा रेड्डी दोनों ने अपने गुरु से कुचिपुड़ी सीखने की इच्छा जाहिर की तो वे मान गए.

साल 1966 में आंध्रप्रदेश सरकार ने स्कॉलरशिप देकर उन्हें दिल्ली कोरियोग्राफी सीखने के लिए भेजा, यहाँ उन्होंने गुरु माया राओ के नाट्य बेले सेंटर में कोरियोग्राफी सीखी.

आगे चलकर उन्होंने दिल्ली में नाट्य तरंगिनी नाम से कुचिपुड़ी संस्थान की स्थापना की जहां आज भी कई देशी-विदेशी विद्यार्थी कुचिपुड़ी नृत्य की बारीकियां सीख रहे हैं.

कुचिपुड़ि नृत्य, राजा, राधा रेड्डी

इमेज स्रोत, Preeti Mann

इमेज कैप्शन, कुचिपुड़ी नाटकीय नृत्य शैली है, इसमें नृतक पात्र का रूप धारण कर नाट्य प्रस्तुत करता है.
कुचिपुड़ि नृत्य, राजा, राधा रेड्डी

इमेज स्रोत, Preeti Mann

इमेज कैप्शन, कुचिपुड़ी आंध्रप्रदेश की प्रसिद्ध नृत्य शैली है. इस नृत्य का नाम कृष्णा जिले के कुचिपुड़ी गांव के नाम पर पड़ा है, जहां के ब्राह्मण इस नृत्य को करते थे.
कुचिपुड़ि नृत्य, राजा, राधा रेड्डी

इमेज स्रोत, Preeti Mann

इमेज कैप्शन, वैष्णववाद के प्रभाव की वजह से इसका विषय 'महाभागवत' से लिया गया है. कुचिपुड़ी में कर्णाटक संगीत का प्रयोग किया जाता है व इसमें तांडव व लास्य की प्रमुख भूमिका होती है.
कुचिपुड़ि नृत्य, राजा, राधा रेड्डी

इमेज स्रोत, Preeti Mann

इमेज कैप्शन, कुचिपुड़ी नृत्य में संगीत के लिए मृदंगम, वायलिन, बांसुरी, तंबूरा व मंजीरे का प्रयोग होता है.
कुचिपुड़ि नृत्य, राजा, राधा रेड्डी

इमेज स्रोत, Preeti Mann

इमेज कैप्शन, 1976 में कुचिपुड़ी को देश-विदेश तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजा, राधा रेड्डी ने नाट्य तरंगिनी नाम से नाट्य संस्थान की स्थापना की.
कुचिपुड़ि नृत्य, राजा, राधा रेड्डी

इमेज स्रोत, Preeti Mann

इमेज कैप्शन, राजा रेड्डी की दोनों बेटियाँ यामिनी रेड्डी और भावना रेड्डी भी कुचिपुड़ी की प्रसिद्ध नृत्यांगना हैं. बड़ी बेटी यामिनी रेड्डी शादी के बाद हैदराबाद में रहती हैं व नाट्य तरंगिनी हैदराबाद कुचिपुड़ी नृत्य संस्थान चला रही हैं.
कुचिपुड़ि नृत्य, राजा, भावना रेड्डी

इमेज स्रोत, Preeti Mann

इमेज कैप्शन, राजा रेड्डी की छोटी बेटी भावना रेड्डी कुचिपुड़ी नृत्यांगना है, साथ ही भावना ने कर्णाटक संगीत व पाश्चात्य संगीत की भी शिक्षा ली है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>