मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हादसा, 17 मरे

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुई हादसे की शिकार बस.

इमेज स्रोत, ashwin.aghor

    • Author, अश्विन अघोर
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के पनवेल के पास हुई दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में छह महीने का एक बच्चा भी शामिल है.

इस हादसे में 33 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती काराया गया है.

हादसा रविवार सुबह क़रीब तीन बजे पनवेल के पास हुआ.

पुलिस नियंत्रण कक्ष के मुताबिक़ पुणे से मुंबई की ओर आ रही एक मारुती स्विफ़्ट कार का टायर पनवेल के करीब पंक्चर हो गया था. इस कार के यात्रियों की मदद के लिए पीछे से आ रही एक इनोवा वहां रुकी.

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुई हादसे की शिकार बस और कार.

इमेज स्रोत, ashwin.aghor

जब ये लोग स्विफ़्ट कार का टायर बदल रहे थे तो सातारा से मुंबई जा रही एक प्राइवेट लक्ज़री बस ने दोनों कारों को पीछे से टक्कर मार दी.

इस भिड़ंत के बाद बस और इनोवा एक 20 फ़ुट गहरी खाई में जा गिरीं.

हादसे में एक छह महीने के बच्चे, 10 महिलाओंं और छह पुरुषों समेत 17 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुई हादसे की शिकार बस.

इमेज स्रोत, ashwin aghor

घटना की जानकारी मिलते ही नवी मुंबई पुलिस और हाई वे पुलिस की टीमें एंबुलेंस के साथ मौक़े पर पहुँचीं और रहत और बचाव कार्य शुरू किया.

घायलों को नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल में दाख़िल कराया गया है.

नवी मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)