गोवा: केजरीवाल के दावे में कितना दम है?

इमेज स्रोत, Twitter
2017 में गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल ने 40 में से 35 सीटें जीतने का दावा किया है.
लेकिन वरिष्ठ पत्रकार, संदेश प्रभु देसाई को केजरीवाल के इस दावे का कोई स्पष्ट आधार नहीं दिख रहा है.
पढ़िए संदेश प्रमुख देसाई की राय-
''केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि लोग कांग्रेस और भाजपा से निराश हो चुके हैं. दोनों ही पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

इमेज स्रोत, PTI
ऐसे में उन्होंने कहा कि जनता के लिए आम आदमी पार्टी सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर है. आम आदमी पार्टी कुछ महीनों से यहां काम भी कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी की गोवा में सरकार है और वो भी यहां कुछ काम तो ज़रूर कर रही है.
कांग्रेस और बाकी पार्टियां कोई बुनियादी काम नहीं कर रही हैं. नई पार्टी, गोवा फॉर्वर्ड का कुछ काम दिख रहा है.
युवाओं में आम आदमी पार्टी की काफी चर्चा हो रही है. बड़ी संख्या में युवा इसमें शामिल भी हो रहे हैं.
गोवा के तटीय इलाकों में ईसाई समुदाय के लोग रहते हैं. गोवा की आबादी का सिर्फ़ 25 प्रतिशत ईसाई है. चारों तहसील भी ईसाई बहुल हैं.
ईसाइयों में आम आदमी पार्टी को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

इमेज स्रोत, AP
22 मई को अरविंद केजरीवाल की गोवा में हुई पहली रैली में चारों तहसील से बहुत से ईसाई लोग आए थे.
ज्यादातर ईसाई समुदाय के लोग पहले कांग्रेस के साथ होते थे. 2012 विधानसभा चुनाव में बहुत से ईसाइयों ने भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया.
लेकिन कई पर्यवेक्षकों को अब लगता है कि ईसाई समुदाय के लोग ना कांग्रेस के साथ जाएंगे और ना ही भारतीय जनता पार्टी के साथ जाएंगे.
लेकिन ये देखना होगा कि वो आम आदमी पार्टी के साथ जाते हैं या गोवा फॉर्वर्ड, गोवा विकास पार्टी, या निर्दलीयों के साथ जाते हैं
एक बात तो है कि आम आदमी पार्टी की एक ऐसी पहचान बन गई है लोगों में कि ये भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाली पार्टी है. दिल्ली में उसने कुछ करके भी दिखाया है.
आज जो नज़र आ रहा है उसके मुताबिक लगता है कि चुनाव में भ्रष्टाचार सबसे अहम मुद्दा हो सकता है.

इमेज स्रोत, Goa BJP
भाजपा ने चुनाव से पहले जो भी कई कुछ कहा था लेकिन उसमें यू-टर्न लेने के कारण उसकी एक यू-टर्न लेने वाली पार्टी की छवि बन गई है.
कांग्रेस के बारे में लोगों की राय है और आरोप भी है कि ये आम लोगों का काम नहीं करती है.
चुनाव में कसीनो एक बड़ा मुद्दा होगा. पर्यटन के लिहाज़ से होटल इंडस्ट्री भी अहम मुद्दा है जिसे आम आदमी पार्टी उठा रही है.
भाजपा का जो काम चल रहा है जैसे हेल्थ इंश्योरेंस, उससे सभी को फायदा हो रहा है.
निम्न मध्यम वर्ग में भारतीय जनता पार्टी की अच्छी पैठ है और इसमें सेंध लगाना दूसरी पार्टियों के लिए मुश्किल होगा.
पिछले चुनाव में बीजेपी को 21 सीटें मिली थीं जिसमें छह सीटें ईसाई बहुल इलाकों से थीं.
लेकिन 2017 विधानसभा चुनावों में ईसाई बहुल इलाकों में भारतीय जनता पार्टी की शायद ही चल पाए.
(बीबीसी संवाददाता अशोक कुमार से बातचीत पर आधारित)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












