मुख्यमंत्री पद के लिए 'राजदीप सरदेसाई'?

राजदीप सरदेसाई

इमेज स्रोत, Rajdeep Sardesai Facebook

सामाजिक कार्यकर्ता मधु किश्वर ने सोशल मीडिया में कहा है कि पत्रकार राजदीप सरदेसाई गोवा में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं.

किश्वर

एक ट्वीट में उन्होंने कहा, "कांग्रेस के ख़ेमे में चर्चा है कि गोवा चुनावों के लिए राजदीप सरदेसाई को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर उतारा जा सकता है. अभी इस ख़बर की पुष्टि नहीं कर सकती."

इसके जवाब में राजदीप ने कहा, "क्या मैडम. आप कभी एक सच्ची पत्रकार थीं.फिर चियरलीडर बनीं और अब आप अफ़वाहों पर कॉलम लिख रही हैं?"

राजदीप सरदेसाई

इस सवाल-जवाब के बाद ट्विटर पर कई लोगों का कहना है कि यह अच्छा होगा, कई मानते हैं कि यह भाजपा के लिए अच्छा होगा.

यशवंत देशमुख ने लिखा है, "लेकिन राजदीप, मुझे नहीं लगता यह कोई बुरी बात है. मैं अपना सर्वे का काम छोड़ कर आपके लिए काम करूंगा."

अनक्वाइट देसी नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा है, "वे सच्चे पत्रकारिता का चेहरा रहे हैं."

लक्ष्मी लोबो ने लिखा है, "हे ईश्वर.... क्या चुनाव है."

कांग्रेस

इमेज स्रोत, Getty Images

आयूष गर्ग ने लिखा है, "ये संभव है क्योंकि उन्होंने लंबे समय से कांग्रेस की सेवा की है."

सत्य सारस्वत लिखते हैं, "ये भाजपा के लिए अच्छा होगा."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)