मोदी के नारों की गूँज, कुछ जगह विरोध..

न्यूयॉर्क के मैडिसन स्कवेयर में प्रधानमंत्री मोदी को सुनने हज़ारों लोग उमड़े.

रविवार को न्यूयॉर्क के मैडिसन स्कवेयर गार्डन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए उनके हज़ारों प्रशंसक पहुंचे.
इमेज कैप्शन, रविवार को न्यूयॉर्क के मैडिसन स्कवेयर गार्डन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए उनके हज़ारों प्रशंसक पहुंचे.
मोदी के भाषण से पहले वहां कई रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए. संगीत की धुनों के बीच प्रधानमंत्री मोदी का चित्र बनाने वाले कलाकार भी थिरके बिना नहीं रह सके.
इमेज कैप्शन, मोदी के भाषण से पहले वहां कई रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए. संगीत की धुनों के बीच प्रधानमंत्री मोदी का चित्र बनाने वाले कलाकार भी थिरके बिना नहीं रह सके.
पूरा माहौल भारतीयता के रंग में रंगा था. पारंपरिक नृत्य से लेकर संगीत और उससे भी कहीं अहम भावनाएं भारतीयता से ओत प्रोत थीं.
इमेज कैप्शन, पूरा माहौल भारतीयता के रंग में रंगा था. पारंपरिक नृत्य से लेकर संगीत और उससे भी कहीं अहम भावनाएं भारतीयता से ओत प्रोत थीं.
वर्षों तक अमरीका ने 2002 के मुसलमान विरोधी गुजरात दंगों के बाद तब मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी को वीज़ा नहीं दिया था.
इमेज कैप्शन, वर्षों तक अमरीका ने 2002 के मुसलमान विरोधी गुजरात दंगों के बाद तब मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी को वीज़ा नहीं दिया था.
वैसे मेडियिसन स्कैवायर के पास एक सड़क के किनारे सिख समुदाय से जुड़े लोगों ने नरेंद्र मोदी के विरोध में प्रदर्शन भी किया.
इमेज कैप्शन, वैसे मेडियिसन स्कैवायर के पास एक सड़क के किनारे सिख समुदाय से जुड़े लोगों ने नरेंद्र मोदी के विरोध में प्रदर्शन भी किया.
मोदी के विरोध में सिख प्रदर्शनकारी अपने हाथ में बैनर लिए खड़े थे और 1984 सिख दंगों में मारे गए लोगों के लिए इंसाफ़ की मांग कर रहे थे
इमेज कैप्शन, मोदी के विरोध में सिख प्रदर्शनकारी अपने हाथ में बैनर लिए खड़े थे और 1984 सिख दंगों में मारे गए लोगों के लिए इंसाफ़ की मांग कर रहे थे
विश्लेषकों का कहना है कि मोदी के अमरीकी दौरे से वहां रहने वाले भारतीय मूल के लोगों में नई उर्जा का संचार हुआ है और उन्हें लगता है कि मोदी भारत को दुनिया के मंच पर एक उभरती हुई ताक़त के तौर पर बेहतर तरीके से पेश कर सकते हैं.
इमेज कैप्शन, विश्लेषकों का कहना है कि मोदी के अमरीकी दौरे से वहां रहने वाले भारतीय मूल के लोगों में नई उर्जा का संचार हुआ है और उन्हें लगता है कि मोदी भारत को दुनिया के मंच पर एक उभरती हुई ताक़त के तौर पर बेहतर तरीके से पेश कर सकते हैं.
नरेंद्र मोदी को एक निर्णायक नेता के तौर पर देखा जा रहा है जो भारत में लंबे समय बाद एक स्पष्ट बहुमत वाली सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. इसी साल हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ लेकिन पार्टी अपने सहयोगियों के साथ मिल कर गठबंधन सरकार चला रही है.
इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी को एक निर्णायक नेता के तौर पर देखा जा रहा है जो भारत में लंबे समय बाद एक स्पष्ट बहुमत वाली सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. इसी साल हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ लेकिन पार्टी अपने सहयोगियों के साथ मिल कर गठबंधन सरकार चला रही है.
मोदी ने अपने भाषण में जहां प्रवासी भारतीयों को कई सुविधाएं देने का एलान किया, वहीं अपनी सरकार की नीतियों को सामने रखा.
इमेज कैप्शन, मोदी ने अपने भाषण में जहां प्रवासी भारतीयों को कई सुविधाएं देने का एलान किया, वहीं अपनी सरकार की नीतियों को सामने रखा.
प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद मोदी का ये पहला अमरीका दौरा है और मैडिसन स्कवेयर गार्डन में वो पहली बार ही इतनी बड़ी संख्या में भारतीय मूल के अमरीकियों से मुख़ातिब थे.
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद मोदी का ये पहला अमरीका दौरा है और मैडिसन स्कवेयर गार्डन में वो पहली बार ही इतनी बड़ी संख्या में भारतीय मूल के अमरीकियों से मुख़ातिब थे.
टाइम्स स्कवेयर पर दो लोगों ने इस तरह एक ही ईयरफोन की मदद से मोदी के भाषण को सुना.
इमेज कैप्शन, टाइम्स स्कवेयर पर दो लोगों ने इस तरह एक ही ईयरफोन की मदद से मोदी के भाषण को सुना.