राजदीप से मोदी समर्थकों की बदसलूकी

इमेज स्रोत, Getty

न्यूयॉर्क के मैडिसन स्कवेयर पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के भाषण से पहले उनके कुछ समर्थकों ने जाने माने टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई से 'बदसलूकी' की.

ये ख़बर पहली बार सोशल मीडिया के ज़रिए सामने आई जब ट्विटर हैंडल @JFK-America से एक पोस्ट प्रकाशित हुई, इसमें कहा गया, “कुछ उन्मादी लोग एक भारतीय पत्रकार पर हमला कर रहे हैं. क्योंकि उन्होंने मोदी के अतीत को लेकर उनकी आलोचना की है.”

ख़ुद सरदेसाई ने ट्वीट किया, “मोडीसन स्कवेयर पर ज़बरदस्त भीड़ है! लेकिन कुछ ऐसे भी मूर्ख हैं जो अब भी यही समझते हैं कि बदसलूकी करना अपनी ताक़त को दिखाने का ज़रिया है.”

सरदेसाई से बदसलूकी का एक वीडियो भी यूट्यूब पर चल रहा है जिसे ट्विटर पर बहुत सारे लोगों ने शेयर किया है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>