न्यूयॉर्क में मोदी: 10 ख़ास बातें

इमेज स्रोत, Reuters
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क के मैडिसन स्केवयर में उमड़ी भीड़ को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पर्सन ऑफ़ इंडियन ओरिज़िन (पीआईओ) कार्डधारकों को आजीवन वीज़ा दिया जाएगा.
<link type="page"><caption> पढ़ें: अमरीका में मोदी का शक्ति प्रदर्शन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/09/140928_modi_in_america_dil" platform="highweb"/></link>
उनके भाषण की कुछ और अहम बातें:
1- पिछली सरकारें अब तक की सरकारें नए-नए क़ानूनों का गुणगान करती थीं, लेकिन मेरी सरकार पुराने और बेकार क़ानूनों को खत्म करने का काम कर रही है.
2- ओसीआई, पीआईओ योजनाओं को मिलाकर एक किया जाएगा. योजनाओं में फर्क से हो रही थी परेशानी.
3- अमरीकी नागरिकों को भारत में पर्यटन के लिए भारतीय दूतावास लॉन्ग टर्म वीज़ा देंगे. वीज़ा ऑन अराइवल की सुविधा भी मिलेगी.
4- सूचना तकनीक के क्षेत्र में अगर भारत की युवा पीढी का योगदान ना होता तो अभी भी हमारा देश सांप सपेरों का देश होता. हमारे पू्र्वज तो सांप के साथ खेलते थे अब हमारी युवा पीढी माउस के साथ खेलती है.
5- हिंदुस्तान दुनिया का सबसे नौजवान देश है. 65 प्रतिशत आबादी 35 साल से कम उम्र के लोगों की है. नौजवानों के सामर्थ्य से देश बहुत आगे बढ़ेगा.
6- हम पूरी दुनिया को श्रम मुहैया कराएंगे. भारत पूरी दुनिया को टीचर एक्सपोर्ट करेगा. आज दुनिया में मैथ और साइंस के टीचर नहीं मिल रहे हैं.

इमेज स्रोत, AP
7- हमें मंगल तक पहुंचने में सिर्फ़ सात रूपए प्रति किलोमीटर का खर्च लगा जबकि अहमदाबाद में ऑटो किराया 10 रूपए प्रति किलोमीटर है.
8- हम दुनिया को स्किल डेवलपमेंट के लिए आमंत्रित करेंगे. हमने स्किल डेवलपमेंट के लिए नया मंत्रालय बनाया है.
9- 21 वीं सदी एशिया की सदी है. अमरीका के गणमान्य लोगों ने भी कहा है कि 21 वीं सदी एशिया की सदी है. कोई इसे भारत की सदी भी कहता है.
10- तीन चीज़ें जिससे भारत आगे बढ़ सकता है पहला लोकतंत्र, दूसरा 65 फीसदी युवा आबादी, तीसरा विशाल बजार से जुड़ी हुई मांग. ये तीनों एक साथ आज दुनिया में कहीं नहीं है. भारत में लोकतंत्र सिर्फ व्यवस्था नहीं बल्कि विश्वास है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












