सहवाग की अपील, 'हम रक्षक हैं, हिंसक नहीं'

वीरेंदर सहवाग

इमेज स्रोत, Virendra sehwag twitter

हरियाणा में जाटों के आरक्षण आंदोलन से पैदा तनाव के बीच कई सिलेब्रिटीज़ ने शांति की अपील की है.

मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग ने आरक्षण की मांग कर रहे आंदोलनकारियों से हिंसा छोड़ने की अपील की है.

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल @virendersehwag से लिखा, "सभी भाइयों से मेरी विनती है कि हिंसा त्याग दो और जिसकी जो मांग हो, संवैधानिक तरीके से रखो. हम रक्षक हैं, हिंसक नहीं."

सहवाग ने एक और ट्वीट में लिखा, "देश की सेना और खेल जगत और ना जाने कितनी चीज़ों में देश का नाम ऊँचा किया है. हमारा जोश देश के भले लिए इस्तेमाल होना चाहिए."

वीरेंदर सहवाग का ट्वीट

इमेज स्रोत, TWITTER

सहवाग ने यह अपील तब की है जब हरियाणा में जाट समुदाय के लोगों के लिए शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है. इसमें अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

सहवाग ने एक रिट्वीट भी किया जिसमें भिवानी के रहने वाले मशहूर मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह को शांति की अपील करते हुए दिखाया गया है.

इसमें विजेंदर की तस्वीर के साथ उनकी अपील लिखी है, "मैं हरियाणा राज्य के सभी लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं."

अभिनेता और फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक ने भी शांति की अपील की है.

विजेंदर सिंह का ट्वीट हुआ रीट्वीट

इमेज स्रोत, TWITTER

उन्होंने @satishkaushik2 से ट्वीट किया है, "मैं अपने सभी हरियाणवी लोगों से अपील करता हूं कि वे क़ानून व्यवस्था बनाए रखें और हिंसा छोड़ दें. हमारा प्यारा राज्य बीते आठ दिनों में काफ़ी नुक़सान उठा चुका है."

वहीं अपने बयानों से अकसर सुर्ख़ियों में रहने वाले कमाल ख़ान ने लिखा, "सरकार ने हरियाणा के जाटों की मांग मान ली है. यह इसका सबूत है कि आप भारत में सिर्फ़ गुंडागर्दी के बल पर कुछ भी हासिल कर सकते हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)