आंदोलन के चलते दिल्ली-लाहौर बस के मुसाफ़िर फंसे

- Author, संजय शर्मा
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
हरियाणा में जारी जाट आरक्षण आंदोलन के कारण दिल्ली-लाहौर बस के यात्री पंजाब के सरहिंद में फंसे हैं.
फतेहगढ़ साहिब के पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया है कि बस को दिल्ली की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है क्योंकि पानीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग1 को आंदोलन कर रहे जाटों ने रोका हुआ है.
नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की मांग को लेकर हरियाणा में जाट कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक लाहौर से आ रही इस बस में कुल सात यात्री है जिनमें चार भारतीय, दो कोरियाई और एक पाकिस्तानी नागरिक है.
इससे पहले शनिवार को इन यात्रियों को एक रेस्त्रां में रखा गया. बाद में उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें फतेहगढ़ साहिब पुलिस लाइन लाया गया.
पुलिस का कहना है कि इस बस को तभी आगे बढ़ने दिया जाएगा जब भारत सरकार इस बारे में हरी झंडी दे देगी. ये बस भारत की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








