पानी रोका, बांध पर जमा हैं हज़ारों लोग

    • Author, सलमान रावी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, सोनीपत, हरियाणा से

मैं हरियाणा के सोनीपत में हूँ जहां से दिल्ली को पानी की सप्लाई देने वाले अकबर बरोटा बांध की दूरी 12 से 14 किलोमीटर है. मैंने बांध तक पहुँचने की कई बार कोशिश की है, लेकिन कई घंटे से वहां तक जाने का कोई रास्ता नहीं मिला है. मुझे बताया गया है कि वहां लोगों का उग्र प्रदर्शन चल रहा है, जो मीडिया वालों को भी नहीं छोड़ रहे हैं.

बागपत के रास्ते सोनीपत से होकर मैंने रोहतक जाने की कई बार कोशिश की, लेकिन वहां भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर जमे हैं. हर रास्ते पर लोगों की गाड़ियों और ट्रकों की लंबी क़तारें हैं, जिन्हें ख़राब करके पार्क कर दिया गया है ताकि ट्रैफ़िक आगे न बढ़ सके.

इमेज स्रोत, PTI

सोनीपत के जिस खेड़वा गांव में मैं पहुँच पाया हूँ, वहां तक सड़कों पर मुझे प्रदर्शनकारी बैठे मिले.

उन्होंने हमें आगे नहीं जाने दिया क्योंकि हालात बहुत ख़राब हैं और फ़ोटो लेने पर भी वो पत्रकारों से मारपीट कर रहे हैं. ख़ासकर बांध के आसपास 40-50 हजार लोगों का जमावड़ा है.

दिल्ली को पानी की सप्लाई देने वाला बांध के पास से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए सेना भेजी गई है. अब तक की जानकारी के मुताबिक़ सुरक्षा बल भी उन्हें वहां से हटा नहीं पा रहे थे. इसलिए दिल्ली को आने वाले दिनों में पानी की सप्लाई मिलने की संभावना बहुत कम है.

हरियाणा में आरक्षण को लेकर जाट आंदोलन कर रहे हैं. बांध के पास से लौटे एक स्थानीय नागरिक ने मुझे बताया कि अब यह आंदोलन नहीं है, बल्कि दंगा हो रहा है.

खेड़वा में जब मैंने प्रदर्शनकारी बुज़ुर्गों से पूछा कि उन्होंने दिल्ली को पानी की सप्लाई क्यों रोक दी है, तो उनका कहना था कि हम भी नहीं चाहते कि पानी रोकें, लेकिन सरकार ने हालात ही कुछ ऐसे कर दिए हैं कि हमारे पास इसके अलावा अपनी बात मनवाने का कोई चारा नहीं है.

इसी बीच ये ख़बरें भी आईं कि सरकार अगले विधानसभा सत्र में जाट आरक्षण के लिए विधेयक लाने पर मान गई है, लेकिन यहां मौजूद प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हम सिर्फ़ घोषणा से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना था कि अगर मुख्यमंत्री चाहें, तो तुरंत विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुला सकते हैं और उसे फ़ौरन पारित करा सकते हैं.

रविवार को सबसे ज़्यादा हिंसा झज्जर और सोनीपत के इलाक़ों में हुई है. सोनीपत में एक होटल, एक राइस मिल और एक कॉलेज में आगज़नी हुई, जबकि गन्नौर में रेलवे स्टेशन पर हमला हुआ है. उधर, तोशाम (भिवानी) में प्रदर्शनकारियों ने कुछ बसों में आग लगा दी.

राज्य के डीजीपी ने कहा है कि अब तक राज्य में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान 10 लोग मारे गए हैं जबकि क़रीब डेढ़ सौ लोग ज़ख़्मी हुए हैं. पता चला है कि भाजपा सांसद धर्मवीर के घर पर भी हमला किया गया.

पूरे इलाक़े में इंटरनेट और एसएमएस की सेवाएं ठप हैं और ट्रेन और सड़क यातायात भी पूरी तरह रुका हुआ है.

हालात ये हैं कि अगर कोई चंडीगढ़ तक पहुँचना चाहता है तो एयरलाइंस कंपनियां लोगों से अनापशनाप रेट मांग रहे हैं. यहां तक कि कुछ कंपनियों ने चंडीगढ़ का हवाई टिकट 25 हज़ार रुपए तक कर दिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)