हरियाणा में तनाव, यातायात ठप, 10 की मौत

हरियाणा में जारी जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई और 150 लोग घायल हुए हैं.

हरियाणा के डीजीपी वाईपी सिंघल के अनुसार हिंसा भड़काने के आरोप में 191 आंदोलनकारियों के खिलाफ़ पर्चे दर्ज किए गए हैं और हिंसा-आगज़नी के मामलों में करीब 45 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

हरियाणा में जाट समुदाय आरक्षण की सुविधा पाने के लिए आंदोलन कर रहा है. हालाँकि सुप्रीम कोर्ट पहले ही जाट समुदाय को आरक्षण देेने के मुद्दे पर फ़ैसला दे चुका है और इसे नकार चुका है.

इमेज स्रोत,

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार रविवार को हरियाणा के भिवानी, सोनीपत और हांसी में हिंसा की ताजा घटनाएं हुई हैं.

सेना के फ्लैग मार्च और हवाई चौकसी के बावजूद हिंसा से बुरी तरह प्रभावित भिवानी और सोनीपत में दो पुलिस चौकियों, दूकानों और बैंक के एटीएम मशीन में आग लगा दी गई.

दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान और चंडीगढ़ सहित कई पड़ोसी राज्यों और हरियाणा के बीच सड़क और रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित है.

विरोध प्रदर्शन के कारण इस रास्ते होने वाले जरूरी सामान और सेवाओं के आवागमन पर गहरा असर पड़ा है.

सैकड़ों लोग हरियाणा से दिल्ली तक आने वाले कई राजमार्गों पर से फंसे हुए हैं.

हवाई यातायात पर गहराते संकट का ये हाल है कि दिल्ली चंडीगढ़ के बीच हवाई सफर के लिए टिकट 3000 से बढ़कर 20,000 से भी अधिक हो गया है.

सोनीपत के गोहाना जिले से मिल रही जानकारी के अनुसार उग्र भीड़ ने कई दूकानों, दो बसों और दो मोटरसाइकिल में आग लगा दी है.

जबकि भिवानी जिले में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार की रात एक बैंक एटीएम मेें आग लगा दी और लाहारु में कोऑपरेटिव बैंक के सरकारी दस्तावेजों को भी जला दिया है.

हांसी में हिंसा के बाद रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहा.

भिवानी के ग्रामीणी इलाकों मुंदल और खरक की पुलिस चौकियों में आग लगा दी गई थी. भिवानी में ही तोशाम में एक बस जला दी गई है.

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने ये स्पष्ट किया है कि सरकार 'भीड़' से किसी तरह की बातचीत नहीं करेगी. उन्होंने ये भी कहा है कि जाट राज्य सरकार से बातचीत करना चाहते हैं तो इसके लिए कमेटी बनाएं.

डीजीपी वाईपी सिंघल ने दिल्ली में गहराते पानी के संकट को ध्यान में रखते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता दिल्ली के लिए जल आपूर्ति में बाधा को दूर करना है.

सिंघल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि रविवार को आंदोलन से जूझ रहे हरियाणा के हालात पर काबू रखने के लिए सेना की 69 टुकड़ियां पहुंच गई हैं. इनमें से अधिकांश टुकड़ियां झज्जर और रोहतक के प्रमुख इलाकों में तैनात की गई हैं.

इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की 49 कंपनियों को भी स्थिति पर नियंत्रण के लिए भेजा जा चुका है. उनमें से 39 कंपनियां हरियाणा पहुंच चुकी हैं. 24 कंपनियों को तैनात किया जा चुका है.

बीबीसी संवाददाता सलमान रावी के अनुसार हरियाणा के कई ज़िलों में तनाव है. रास्ते बंद होने की वजह से रोहतक में हेलीकॉप्टर के ज़रिए फ़ौज को उतारा गया था.

उधर, झज्जर शहर में सभी दुकानें बंद रहीं और रोहतक हाईवे पर ट्रकों की लंबी क़तारें देखी गईं. सोनीपत में भी जाम के हालात दिखे.

सड़कों पर प्रदर्शनकारी जमे रहे और वहां भी रोहतक हिंसा का असर देखा जा रहा है.

अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति ने 21 फरवरी से आंदोलन का ऐलान किया था, मगर यह 14 फरवरी से ही शुरू हो गया. उस दिन हरियाणा में हुई खाप पंचायतों की बैठकों के बाद लोग सड़कों पर उतर आए.

उधर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों से शांति बनाए रखने और आगज़नी या हिंसा न करने की अपील की है.

इमेज स्रोत, PTI

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी कहा है कि उनकी बातों पर विचार किया जा सकता है. लेकिन आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उन्हें आरक्षण नहीं मिल जाता, तब तक वो सड़कों से नहीं हटेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)