निवेशकों में हड़कंप, सेंसेक्स ने 807 अंकों का गोता लगाया

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय शेयर बाज़ारों में गुरुवार को भारी गिरावट आई है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 807 अंक लुढ़क गया और 22,951 पर बंद हुआ है.
निफ्टी भी 239 अंक गिरकर 6976 के स्तर पर पहुंच गया.
मई 2014 के बाद पहली बार निफ्टी इतने निचले स्तर तक गिरा है. एशियाई बाज़ारों में कमज़ोर ट्रेंड से घबराए निवेशक बिकवाली पर ज़ोर दे रहे हैं.
बैंक, पावर, रीएलटी , मेटल और कैपिटल गुड्स के शेयरों में गिरावट आई है.

इमेज स्रोत, AP
घबराए हुए निवेशकों का भरोसा कायम रखने के लिए आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास ने कहा, "भारतीय शेयर बाज़ार की हालत दूसरे देशों के बाज़ारों जितनी बुरी नहीं है. वैश्विक स्तर पर चल रही हलचल से निपटने के लिए केन्द्र सरकार तैयार है."
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का तीसरी तिहाही का मुनाफ़ा 67 प्रतिशत गिरा है. जहाँ पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफ़ा 3828 करोड़ था वहीं इस तिमाही में ये 1259 करोड़ रह गया है.
इसके अलावा डॉलर के मुकाबले कमज़ोर हो रहे रुपए की वजह से भी निवेशकों में डर बना हुआ है.
चीन के विकास पर लगे ब्रेक की वजह से विश्व के शेयर बाज़ारों में निराशा का माहौल देखा जा रहा है.
वैश्विक मंदी की आशंका के कारण अमरीका और यूरोप के बाज़ारों का रुख भी निराशा वाला रहा है.












