बिहार का असर, बाज़ार पर दबाव बरक़रार

इमेज स्रोत, AFP
बिहार के चुनावी नतीजों का भारत के शेयर बाज़ार पर स्पष्ट असर नज़र आ रहा है.
सोमवार को शेयर बाजार के खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई.
सेंसेक्स 600 अंक गिरकर 25, 680 के स्तर पर खुला जबकि निफ़्टी 173 अंक की गिरावट के साथ 7,782 के स्तर पर खुला.
फिलहाल बाज़ार में दबाव बना हुआ है. सेंसेक्स और निफ़्टी में क़रीब 1 फ़ीसदी की गिरावट जारी है.
डॉलर के मुक़ाबले रुपये में भी एक फ़ीसदी की गिरावट देखी गई.
फे़डरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका का असर भी रुपये पर दिख रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








