फ़ोक्सवैगन विवाद का असर, 541 अंक गिरा सेंसेक्स

इमेज स्रोत, Getty
मंगलवार को भारत के प्रमुख शेयर बाज़ार गिरावट के साथ बंद हुए.
बीएसई सेंसेक्स 541 अंक गिरकर 25,652 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 165 अंक गिरकर 7,812 के स्तर पर बंद हुआ.
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 133 अंक की बढ़त के साथ खुला था. यानी फिर दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर से 700 से ज्यादा अंक टूटा.
फ़ॉक्सवैगन का असर

इमेज स्रोत, AFP
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों की वजह से भारतीय बाज़ार में गिरावट देखने को मिली.
मंगलवार को दर्ज गिरावट इस महीने की तीसरी सबसे बड़ी गिरावट है.
भारतीय बाज़ारों में बिकवाली को यूरोप के बाज़ारों में गिरावट से जोड़कर देखा जा रहा है. ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी के बाज़ार 2-3 फ़ीसदी तक गिरे.
जर्मन कार कंपनी फ़ोक्सवैगन के प्रदूषण मानकों से छेड़छाड़ की बात सामने आने के बाद कंपनी के शेयर 20 फ़ीसदी तक गिर गए थे, जिसका असर यूरोपीय बाज़ारों में देखा गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












