रायगढ़ हादसा, एक और शव मिला

इमेज स्रोत, ASHWIN AGHOR
- Author, अश्विन अघोर
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मुंबई के पास हुए पिकनिक हादसे में एक और छात्र का शव मिला है. इसके बाद मुरुड बीच पर सोमवार को हुई दुर्घटना में मरने वालों की तादाद 15 हो गई है.
ये रायगढ़ ज़िले का हिस्सा है.
तैराकी हादसे का शिकार हुए ये छात्र पुणे के अबीदा इनामदार कॉलेज के थे. पुलिस के अनुसार बचाव कार्य के दौरान 14 छात्रों की लाशें सोमवार को मिली थीं जिनमें 10 लड़कियां और 5 लड़के थे.
एक लड़के की शव मंगलवार को बरामद की गई है.
पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत बुरडे ने बताया कि कुल 127 छात्र अपने 11 शिक्षकों के साथ मुरुड में पिकनिक के लिए आए थे.
उन्होंने बताया, "सोमवार दोपहर लगभग ढ़ाई बजे इनमें से कुछ छात्र तैरने के लिए समुद्र में गए और तभी समुद्र में लो टाइड शुरू हो गया. लहरें इन छात्रों को समुद्र के काफी अंदर खींच ले गईं."
चार छात्रों को पानी से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब इनकी हालत ठीक बताई जा रही है.
बुरडे ने बताया कि बचाव कार्य जारी है और स्थानीय मछुआरों और तटरक्षक बलों की मदद ली जा रही है.
हालाँकि कॉलेज प्रशासन का कहना है कि बाक़ी बच्चे सुरक्षित हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












