व्हेल दिखाने गई नौका डूबी, पांच की मौत

ब्रिटिश कोलंबिया

इमेज स्रोत, Reuters

कनाडा की आपात सेवाओं के अधिकारियों के मुताबिक़ ब्रिटिश कोलंबिया के तट पर व्हेल मछली दिखाने गई एक नौका पलटने से कम से कम पांच लोग मारे गए हैं.

तटरक्षकों और बचाव अधिकारियों के मुताबिक़ ये नौका वेंकूवर द्वीप पर टोफ़ीनो के नज़दीक पलटी है.

समाचार सेवा एएफ़पी और एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक़ नौका पर 27 लोग सवार थे.

स्थानीय मीडिया ने स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से कहा है कि हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

ये तादाद बढ़ भी सकती है.

कनाडा की समाचार सेवा सीबीसी के मुताबिक़ नौका तट से कुछ ही दूरी पर डूबी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>