'बारिश ने सौ सालों का रिकार्ड तोड़ा'

चेन्नई में बारिश

इमेज स्रोत, Pankaj Choudhary

तमिलनाडु में बारिश ने क़हर ढाया हुआ है. लोगों को बचाने के लिए यहां सेना और आपदा प्रबंधन टीम की तैनाती की गई है. चेन्नई से आने और जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. चित्रों के ज़रिए देखिए चेन्नई में कैसे हैं हालात.

पंकज चौधरी ने मामल्लापुरम के पेरूमल मंदिर की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें मूर्ति को लगभग पूरी तरह पानी में डूबा देखा जा सकता है. एक सांप ने मूर्ति के सर के ऊपर शरण ली है. वे कहते हैं तमिलनाडु के लिए प्रार्थना कीजिए.

चेन्नई में बारिश

इमेज स्रोत, Braj Mohan. Twitter

ब्रज मोहन ने रास्ते की एक तस्वीर पोस्ट कर कहा है कि तमिलनाडु को आपकी मदद चाहिए. यहां बारिश ने पिछले सौ सालों का रिकार्ड तोड़ा.

नवीन ने कहा है कि सईदापेट का पुल आद्यार नदी के पानी में पूरी तरह डूबने वाला है.

सीनू ने ट्वीट पर जानकारी दी है कि नंदनबक्कम पुल के ऊपर से पानी जा रहा है. आद्यार नदी सारे पुल तोड़ने वाली है.

चेन्नई में बारिश

इमेज स्रोत, AFP

आर वरालक्ष्मी ने लिखा है कि आद्यार नदी के पानी से कोट्टूरपुरम के घरों में पानी घुस आया है.

चेन्नई में बारिश

इमेज स्रोत, AFP

लोग ट्विटर पर इमेरजेंसी फ़ोन नंबर शेयर कर रहे हैं, खाना बांटने के बारे में बात कर रहे हैं.

चेन्नई में बारिश

इमेज स्रोत, Getty

हान्ना लावण्या ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आद्यार नदी के किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थाने में जाने के लिख कहा गया है.

चेन्नई में बारिश

इमेज स्रोत, Jayakumar Sudandhirapandiyan

जयकुमार सुदन्धीरपांडियान ने अपनी कार की तस्वीर पोस्ट की है. वे कहते हैं कि चेन्नई में बाढ़ में मेरी कार का नंबर प्लेट ही खो गया.

चेन्नई में बारिश

इमेज स्रोत, AFP

हेमंत कुमार कहते हैं कि सरकार के हेलिकॉप्टर सेवा चालू करने का वक़्त आ गया है ताकि फंसे लोगों को एयरलिफ़्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके.

चेन्नई में बारिश

इमेज स्रोत, Sandeep Prabhakaran

संदीप प्रभाकरन ने पानी से भरी चेन्नई का सड़कों की कई तस्वीरें शेयर की हैं.

चेन्नई में बारिश

इमेज स्रोत, Sandeep Prabhakaran

एस सुरेन कहते हैं ''हम प्रकृति से लड़ नहीं सकते.. सभी को घरों के भीतर ही रहना चाहिए.''

चेन्नई में बारिश

इमेज स्रोत, PTI

जेट एयरवेज, एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने ट्वीट कर कहा है कि चेन्नई से उड़ानें रद्द की गई हैं. स्पाइसजेट ने कहा 3 दिसम्बर की सुबह तक उड़ानें रद्द रहेंगी. एयर इंडिया और जेट एयरवेज़ ने मंगलवार के लिए चैन्नई एयरपोर्ट से आने और जाने वाली सभी उड़ानें रद्द की हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>