ग़ुम हुआ सामान, ब्रिटिश एयरवेज़ पर भड़के सचिन

इमेज स्रोत, AFP
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ब्रिटिश एयरवेज़ की खिंचाई की है और यह मामला ट्विटर पर छाया हुआ है.
ब्रिटिश एयरवेज़ के ज़रिए आ रहा उनका सामान सामान खो गया है और उन तक नहीं पंहुच पाया.
इस पर गुस्साए लिटिल मास्टर (@sachin_rt) ने ट्वीट किया, "मैं गुस्से और कुंठा में हूं. मेरे परिवार को लोगों का टिकट वेटिंग लिस्ट में था. सीट उपलब्ध होने के बावजूद उनके टिकट को कंर्फम्ड नहीं किया गया."

उनका गुस्सा और भी बढ़ गया जब उनका सामान कहीं और चला गया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मेरा सामान भी किसी ग़लत ठिकाने पर पंहुच गया. यह ब्रिटिश एअरवेज़ की लापरवाह की वजह से हुआ है."
पर ब्रिटिश एअरवेज़ (@British_Airways) का जवाब कहीं अधिक दिलचस्प है. कंपनी ने सचिन तेंदुलकर के ट्वीट पर ट्विट किया, "सचिन! हमें यह जान कर दुख हुआ. आप कृपया अपने सामान का रेफरंस नंबर, अपना नाम और पता हमें बताएं तो हम इसका पता लगा सकते हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








