सचिन और वार्न ने कहा ओलंपिक में हो टी-20

सचिन और वार्न

इमेज स्रोत, Getty

क्रिकेट के महान खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न ने टी-20 क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की मांग की है.

1900 के बाद से क्रिकेट ओलंपिक खेलों में शामिल नहीं रहा है.

क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की संभावनाओं पर बात करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अगले महीने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से मुलाक़ात कर रही है.

शेन वॉर्न ने बीबीसी से कहा, "मैं क्रिकेट को ओलंपिक खेल के तौर पर देखकर ख़ुश होउंगा. कौन जानता हैं कि भविष्य में ऐसा हो भी जाए."

सचिन तेंदुलकर ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक बढ़िया विचार है और टी-20 फ़ॉर्मेट इसके लिए उपयुक्त होगा."

सचिन तेंदुलकर

इमेज स्रोत, PRESS ASSOCIATION

क्रिकेट को वैश्विक पहचान देने की कोशिशों में भारत के पूर्व बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न अमरीका में आयोजित होने वाले तीन टी-20 मैचों में प्रतिद्विंदी टीमों की कप्तानी करेंगे.

सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न के क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने की मांग करने के बाद आईसीसी पर भी इसके लिए दबाव बन सकता है.

फ़िलहाल आईसीसी तर्क देती रही है कि क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल होने से उसकी मौजूदा स्पर्धाओं क्रिकेट विश्प कप और टी-20 विश्व कप पर असर हो सकता है.

शेन वॉर्न

इमेज स्रोत, Reuters

इसी साल जुलाई में एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी ने 2024 ओलंपिक खेलों में टी-20 को शामिल करने की मांग की थी.

सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न ने बीबीसी वर्ल्डवाइड के कार्यक्रम स्टंप्ड में हिस्सा लेते हुए ये बातें कही हैं.

क्रिकेट सिर्फ़ एक बार 1900 में ही ओलंपिक में शामिल हुआ था जब ब्रिटेन और फ़्रांस के बीच मैच खेले गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>