मिलिए ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर से

इमेज स्रोत, EPA
गुरूवार, आठ अक्तूबर को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया गया जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी हिस्सा लिया.
वो वायुसेना अफ़सर की पोशाक में नज़र आए.

इमेज स्रोत, AP
सचिन तेंदुलकर भारतीय वायुसेना के ऑनरेरी अफ़सर हैं.
1932 में स्थापित भारतीय वायुसेना का ये 83वां स्थापना दिवस था.
नई दिल्ली के पास स्थित हिंडन एयर बेस में ये समारोह मनाया गया.

इमेज स्रोत, AP
इसी मौक़े पर एयर चीफ़ मार्शल अरुप राहा ने ऐलान किया कि वायुसेना में जल्द ही महिला फ़ाइटर पायलट भी होंगीं.
सचिन के अलावा मौजूदा भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी भारतीय सेना के ऑनरेरी सदस्य हैं
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)












