कश्मीरः सुरक्षा बलों से भिड़ंत, युवक की मौत

मोदी, श्रीनगर, रैली

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, रियाज़ मसरूर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद श्रीनगर में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ के बाद घाटी में एक युवक की मौत हो गई है.

अलगाववादियों ने इस घटना की निंदा करते हुए, रविवार को घाटी में बंद का आह्वान किया है.

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में रैली थी और इसके विरोध में अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी ने एक रैली ''मिलेनियम मार्च'' आयोजित करने का ऐलान किया था.

कश्मीर में विरोध प्रदर्शन की फ़ाइल फ़ोटो.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, कश्मीर में विरोध प्रदर्शन की फ़ाइल फ़ोटो.

इसे रोकने के लिए गिलानी और अन्य अलगाववादी नेताओं को घर में नज़रबंद कर दिया गया था

इस प्रतिबंध के खिलाफ़ कई जगह युवाओं ने प्रदर्शन किया और इस वजह से अर्धसैनिक बलों से उनकी मुठभेड़ हुईं.

श्रीनगर के ज़ैनाकूट इलाक़े में हुई ऐसी ही एक मुठभेड़ में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सीआरपीएफ़ ने हवा में गोलियां चलाईं.

इसके बाद आंसू गैस से उन्हें खदेड़ना चाहा तो लेकिन आंसू गैस का गोला लगने से एक 22 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र घायल हो गया और फिर अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

कश्मीर में विरोध प्रदर्शन की फ़ाइल फ़ोटो.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, कश्मीर में विरोध प्रदर्शन की फ़ाइल फ़ोटो.

मीरवाइज़ उमर फ़ारुक ने भी शुक्रवार को ''सद्भावना मार्च'' का आयोजन किया था. लेकिन अधिकारियों ने श्रीनगर में जगह-जगह पर कर्फ्यू लगा कर इस आयोजन के निरस्त कर दिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>