कश्मीर को मिलेगा अस्सी हज़ार करोड़ का पैकेज

modi

इमेज स्रोत, AP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए 80 हज़ार करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है.

मोदी ने शनिवार को श्रीनगर के शेरे कश्मीर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह पैकेज तो केवल शुरुआत है. उन्होंने कहा कि दिल्ली का ख़जाना ही नहीं दिल भी आपका है.

उन्होंने कहा, "मेरी दिली इच्छा है कि यह पैकेज आपके भाग्य को बदलने के काम आना चाहिए. यह पैसा नया और आधुनिक कश्मीर बनाने में लगना चाहिए."

मोदी ने कहा कि कश्मीरियत, जम्हूरियत और इंसानियत ही कश्मीर के विकास का रास्ता है.

मोदी की रैली

इमेज स्रोत, AP

उन्होंने कहा कि दिलों को जोड़ने वाली सूफ़ी संस्कृति यहीं से उपजी थी और जो हिंदुस्तान का स्वभाव है, कश्मीर का स्वभाव उससे अलग नहीं हो सकता.

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं कश्मीर में उन दिनों को वापस लाना चाहता हूं जब हिन्दुस्तान का हर व्यक्ति यहां आने के लिए लालायित रहता था. कश्मीर ने बहुत कुछ झेला है. हम इसे फिर से जन्नत बनाना चाहते हैं."

उन्होंने कहा, "कश्मीर के लिए मुझे दुनिया की किसी सलाह की जरूरत नही हैं, किसी के विश्लेषण की जरूरत नहीं है."

इस मौके पर मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>