भूकंप ने कश्मीरियों को 2014 की बाढ़ की याद दिलाई

उत्तर भारत, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में आए भूकंप से जुड़ी जानकारियां भारत और पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
ट्विटर और फ़ेसबुक पर कई लोगों ने भूकंप से जुड़े अपने अनुभव, जानकारियां, तस्वीरें और वीडियो डाले हैं.

इमेज स्रोत, Getty
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (@abdullah_omar) ने ट्वीट किया, "भूकंप के झटकों के साथ ही श्रीनगर में बिजली गुल हो गई. मैं दुआ करता हूं कि ज़्यादा जान-माल का नुक़सान न हो."
भूकंप के तुरत बाद ट्विटर पर#earthquake ट्रेंड करने लगा.
नसीर गनाई (@naseerganai) ने ट्विटर पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर की सरकार को अभी भी 2014 में आई बाढ़ के पैकेज का इंतज़ार है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान को मदद देने की पेशकश कर दी है."
अमरीकी रेड क्रॉस (@RedCross) ने कहा कि वो "इस ख़तरनाक भूकंप से प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है."

इमेज स्रोत, EPA
पाकिस्तान के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (@JamatDawah) ने ट्वीट किया, "नुक़सान और भूकंप पीड़ितों के बारे में आ रही खबरों से हम दुखी हैं."
मीरवाइज़ अफ़ग़ान ने ट्वीट कर बताया कि 51 लोगों की मौत हो चुकी है और दो सौ से ज़्यादा ज़ख़्मी हुए हैं.
परस जहांज़ेब (@paras_Jahanzeb) ने ट्विटर पर लिखा है, "कल्पना कीजिए हुंजा का, जहां पूरा ग्लेशियर ही टूट कर गिर पड़ा."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












