भूकंप: लोगों को खोजने के लिए गूगल की पहल

इमेज स्रोत, bbc hindi

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान में सोमवार दोपहर आए बड़े भूकंप में अनेक लोग घायल हुए हैं और दूरदराज़ के इलाक़ों में अनेक लोग अपने परिजनों का हाल जानने के लिए उत्सुक हैं.

इंटरनेट सर्च की कंपनी गूगल ने अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप से प्रभावित लोगों का पता लगाने के लिए एक सर्विस लॉंच की है.

इमेज स्रोत, Google

गूगल की पूपुल फ़ाइंडर वेबसाइट पर लोग अपने बारे में जानकारी दे सकते हैं या फिर औरों के हारे में डाटा डाल सकते हैं.

हालाँकि गूगल ने कहा है कि वह दी गई जानकारी की पुष्टि नहीं कर सकती है.

गूगल ने ऐसी ही सेवा नेपाल में आए भूकंप के बारे में दी थी.

अमरीका की एजेंसी फ़ॉर इंटरनेशनल डिवेलेप्मेंट ने कहा है कि वह पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान को मदद देने के लिए तैयार है लेकिन उसने ये भी कहा है कि उससे अब तक मदद का अनुरोध नहीं किया गया है.

उधर पेंटागन ने भी कहा है कि वह दोनों देशों को मदद करने के लिए तैयार है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान को मदद देने की पेशकश की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से भी फ़ोन पर बात कर मदद की पेशकश की है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>