पैर में गोली क्यों नहीं मारी: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, AFP GETTY

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के फ़रीदकोट में पुलिस की गोली से मारे गए युवक के परिजनों से शनिवार को मुलाक़ात की. उन्होंने घटना के लिए ज़िम्मेदार पुलिस वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की.

इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने सवाल दागा कि प्रदर्शनकारियों के पैर में गोली मारी जाती है लेकिन युवक की मौत पैर की जगह कहीं और गोली लगने से हुई.

उन्होंने पंजाब सरकार से राज्य में शांति-व्यवस्था बनाने की अपील भी की.

पंजाब में बीते कुछ दिनों से माहौल अशांत हैं जहां गुरुग्रंथ साहिब के अपमान के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की कार्रवाई में कई लोग हताहत हुए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>