सरकार मामले की तह तक जाएगीः सुखबीर बादल

इमेज स्रोत, ravinder singh robin
- Author, रविंदर सिंह रॉबिन
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने दावा किया है कि सरकार फ़रीदकोट के एक गांव में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान की घटना के पीछे सभी षड्यंत्रों का पर्दाफ़ाश करेगी.
पवित्र ग्रंथ के अपमान की इस घटना ने पूरे राज्य में तनाव की स्थिति पैदा कर दी थी.

इमेज स्रोत, Ravinder Singh Robin
चंडीगढ़ के पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने इसे अपना मिशन बना लिया है कि ग्रंथ के अपमान के सारे दोषियों की गिरफ़्तारी हो.
सरकार ने बरगरी गांव में हुई घटना समेत लगभग सभी मामलों को सुलझा लेने का दावा किया है.
उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार शांति भंग करने के इस षड्यंत्र की तह तक जाएगी. उन्होंने लोगों से अखंड पाठ और प्रार्थना आयोजित करने की अपील भी की.

इमेज स्रोत, ravinder singh robin
अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(एडीजीपी) सहोटा ने कहा कि ग्रंथ के अपमान के कुल सात मामलों में से पांच को सुलझा लिया गया है और बाक़ी दो की अभी तफ़्तीश चल रही है.
एडीजीपी सहोटा अपमान की घटनाओं की जांच करने के लिए बनाए गए विशेष जांच दल के प्रमुख हैं.
उन्होंने बताया कि बरगरी घटना के लिए पंजाब पुलिस ने दो भाइयों, रुपिंदर सिंह और जसविंदर सिंह को गिरफ़्तार किया है.
ऑस्ट्रेलिया और दुबई में उनकी टेलिफ़ोन पर हुई बातचीत और उनकी आपसी बातचीत को सुनने के बाद ये गिरफ़्तारी की गई.

इमेज स्रोत, Ravinder Singh Robin
उनके मुताबिक़, इस घटना के विदेशी तार और फंडिंग का भी पता चला है.
पुलिस के मुताबिक़, संगरूर, अमृतसर, लुधियाना और तरनतारन के क़स्बों में हुई घटनाओं में स्थानीय लोगों का हाथ है.
एक सवाल के जबाब में सहोटा ने कहा कि बरगरी की घटना का डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को माफ़ी देने वाले मामले से कोई संबंध नहीं है.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सहोटा ने बरगरी मामले में गिरफ़्तार किए गए दोनों भाइयों की टेलिफ़ोन पर हुई बातचीत के अंश भी सुनवाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












