गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी का एक और मामला

इमेज स्रोत, Ravinder Singh Robin
- Author, रविंदर सिंह रॉबिन
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पंजाब के तरनतारन ज़िले के एक गांव में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की रिपोर्ट के बाद ज़िले में तनाव बढ़ गया है.
तरनतारन के पुलिस अधीक्षक जगमोहन सिंह ने बीबीसी से घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
रिपोर्टों के मुताबिक़ बाठ गांव में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना हुई. इसकी ख़बर फैलते ही कई सिख संगठन आक्रोशित हो गए.
गाँव आए सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंदर पाल सिंह के साथ धक्का-मुक्की भी की गई.
नाकेबंदी

इमेज स्रोत, Ravinder Singh Robin
प्रदर्शनकारियों ने शनिवार सुबह अख़बार ले जा रहे एक वाहन में आग लगा दी. सिख संगठनों में मीडिया के ख़िलाफ़ भी आक्रोश है.
सिख संगठनों ने प्रदर्शन तेज़ करते हुए जगह-जगह नाक़ेबंदी कर दी है जिससे यातायात में मुश्किलें आ रही हैं.

इमेज स्रोत, Muzamil Rashid
दूसरी ओर बुधवार को फ़रीदकोट में प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग का आदेश देने वाले ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चरणजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
फ़रीदकोट में पुलिस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे.

इमेज स्रोत, Ravinder Singh Robin
तनाव
बीते सप्ताह गुरुग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी के बाद से पंजाब के कई ज़िलों में तनाव है.
उग्र प्रदर्शनों के बाद पंजाब के कई ज़िलों में सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं.
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जितेंद्र पाल सिंह औलख ने बताया कि जहां-जहां ज़रूरत है पुलिस बल तैनात किए गए हैं. उनके मुताबिक़ ज़िले में स्थिति नियंत्रण में है.

इमेज स्रोत, Ravinder Singh Robin
वहीं आज पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अमृतसर स्वर्ण मंदिर गए और घटनाओं पर दुख प्रकट किया.
उन्होंने कहा कि जो हो रहा है मैं उससे आहत हूँ और समय आने पर पता चल जाएगा कि इन घटनाओं के पीछे कौन लोग हैं.
दूसरी ओर श्रीनगर की प्रेस कॉलोनी में सिखों ने गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












