आख़िर पंजाब से ब्रिटेन गई लाश है किसकी!

पुलिस

इमेज स्रोत, Reuters

    • Author, रविंदर सिंह रॉबिन
    • पदनाम, पंजाब से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

ब्रिटेन के होटल व्यापारी रंजीत सिंह पावर के परिवार ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने जो शव उन्हें भेजा है, वह रंजीत सिंह का नहीं है.

रंजीत सिंह की इस साल मई में भारत की यात्रा के समय हत्या हो गई थी.

उनके परिजनों का कहना है कि पंजाब पुलिस की ओर से भेजी गई डीएनए रिपोर्ट रंजीत सिंह के लंदन स्थित दंत चिकित्सक के पास मौजूद डीएनए रिकार्ड से मेल नहीं खाती है.

डीएनए का मिलान नहीं

रंजीत सिंह की बेटी एमा पावर ने बीबीसी से कहा, ''जो शव ब्रिटेन लाया गया है, वह उनके पिता रंजीत सिंह पावर का शव नहीं है. इस बात की पुष्टि दांतों के रिकार्ड और उनके ख़ुद के डीएनए और उनके पिता के डीएनए से मेल नहीं खाता है.''

इस मामले की जांच करने वाले जालंधर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमरीक सिंह कहते हैं, '' नहर से शव बरामद करने के बाद पुलिस ने डीएनए जांच के लिए उसके नमूने भेजे थे. शव नग्न था और उसकी पहचान रिश्तेदारों ने कड़े से की थी, जो रंजीत सिंह पहनते थे. शव को लंदन भेजा गया था.''

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

माँ के डीएनए की मांग

अमरीक सिंह ने रंजीत सिंह की हत्या के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ़्तार भी किया है. वो कहते हैं कि डीएनए के मिलान के पुलिस को मृतक की माँ के डीएनए के नमूनों की ज़रूरत है.

वो कहते हैं कि उन्होंने इस बात से दिल्ली स्थित ब्रितानी दूतावास और रंजीत सिंह के परिवार को अवगत करा दिया है, लेकिन पुलिस को अभी कोई जवाब नहीं मिला है.

अमरीक सिंह ने बताया कि पुलिस को रंजीत सिंह के परिजनों का एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि पुलिस की ओर से भेजा गया डीएनए के नमूना उनके दांतों के रिकार्ड से मेल नहीं खाता है.

उन्होंने कहा कि ब्रितानी दूतावास ने कहा है कि इस मामले में केवल उससे ही बातचीत की जाए, सीधे रंजीत सिंह के परिवार से नहीं.

रंजीत सिंह की बेटी एमा पावर कहती हैं, ''मेरी दादी के डीएनए का नमूना भारत इसलिए नहीं भेजा गया क्योंकि जब इसके लिए अनुरोध किया गया, तब तक हमें यह पता चल गया था कि शव मेरे पिता का नहीं है, ऐसे में डीएनए का नमूना भेजने की ज़रूरत नहीं रह गई थी.''

उनका कहना है कि ''ब्रिटेन में मौजूद शव अब ब्रितानी अधिकारियों की ज़िम्मेदारी है.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>