कालिख पोतने वालों से मिले उद्धव ठाकरे

इमेज स्रोत, AFP
मंगलवार को स्तंभकार और शोध संस्था ओआरएफ़ के प्रमुख सुधींद्र कुलकर्णी के मुंह पर काली स्याही पोतने वाले शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इन कार्यकर्ताओं से अपने निवास मातोश्री पर मुलाकात की.
शिवसेना कार्यकर्ता कुलकर्णी से इसलिए नाराज़ थे क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व विदेशमंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी को उनकी पुस्तक का विमोचन करने के लिए मुंबई आमंत्रित किया था.
मुंबई पुलिस के मुताबिक सुधींद्र कुलकर्णी के मुंह पर कालिख पोतने के आरोप में छह लोगों को हिरासत में लिया गया.

इमेज स्रोत, PTI
पुलिस के मुताबिक ये सभी लोग शिव सेना से जुड़े हैं.
वहीं शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक लेख में सुधींद्र कुलकर्णी की तुलना अजमल कसाब से की है.
कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार शाम को मुंबई में ही किताब का विमोचन किया गया.
आयोजकों ने इसके लिए मुंबई पुलिस और महारष्ट्र सरकार का शुक्रिया भी अदा किया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20%20%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












