सुधींद्र कुलकर्णी पाक एजेंट हैं: शिव सेना

इमेज स्रोत, NDTV
शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने ऑबज़र्वर रिसर्च फ़ाउंडेशन के चेयरमैन सुधींद्र कुलकर्णी पर स्याही फेंकी और उनके चेहरे पर कालिख पोती. कुलकर्णी ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी को अपनी किताब के विमोचन के लिए मुंबई आने की दावत दी है.
शिवसेना ख़ुर्शीद महमूद कसूरी के किताब के विमोचन का विरोध कर रही है.
अपने कार्यकर्ताओं की इस हरकत को जायज़ ठहराते हुए शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि सुधींद्र कुलकर्णी और उन जैसे कई लोग पाकिस्तान के एजेंट हैं. संजय राउत ने कहा कि कुलकर्णी को लोगों की भावनाओं का ख़्याल रखना चाहिए.
लेकिन स्याही फेंके जाने के जवाब में सुधींद्र कुलकर्णी ने कहा है कि वे ख़ुर्शीद महमूद कसूरी की किताब का विमोचन स्थगित नहीं करेंगे.
सोमवार को मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सुधींद्र कुलकर्णी ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान के बीच अमन चाहते हैं.
कुलकर्णी ने अपने चेहरे को साफ़ भी नहीं किया था और उसी हालत में कसूरी के साथ पत्रकारों से बातचीत की.
ख़ुर्शीद महमूद कसूरी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सुधीन्द्र चाहें तो वे पुस्तक के विमोचन का कार्यक्रम रद्द कर दें.
सुरक्षा का आश्वासन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने मुंबई में 12 अक्तूबर को शाम साढ़े पांच बजे होने वाले कार्यक्रम के लिए पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.
ख़ुर्शीद महमूद कसूरी की किताब 'नीदर ए हॉक नॉर ए डव: एन इनसाइडर्स एकाउंट ऑफ़ पाकिस्तांस फॉरेन पॉलिसी' का विमोचन सोमवार यानी 12 अक्तूबर को मुंबई में होना है.
इससे पहले उसने आयोजकों पर पाकिस्तान के चरमपंथियों का समर्थक होने का आरोप लगाते हुए धमकी दी थी कि यदि कसूरी का कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया तो शिवसेना इसका अपने तरीक़े से विरोध करेगी.

इमेज स्रोत, TWITTER
शिवसेना ने मुंबई में पाकिस्तानी ग़ज़ल गायक ग़ुलाम अली के कार्यक्रम का भी विरोध किया था.
भारत के ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह की याद में नौ अक्तूबर को मुंबई में एक कार्यक्रम होना था जिसके लिए जगजीत सिंह के बहुत ही क़रीबी दोस्त और पाकिस्तानी ग़ज़ल गायक ग़ुलाम अली को आना था लेकिन शिवसेना के विरोध के बाद इस प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












