सुधींद्र पर फेंकी स्याही, गिरफ़्तार लोग रिहा

इमेज स्रोत, EPA
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सदस्य और ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष सुधींद्र कुलकर्णी पर काली स्याही फेंके जाने के मामले में शिवसेना के छह कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया है.
गिरफ्तारी के बाद इन लोगों को पुलिस थाने से ही जमानत मिल गई. इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस मामले में एफ़आईआर दर्ज होने के चंद घंटों के भीतर ये गिरफ़्तारियां हुई हैं.
सोमवार को मुंबई में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की एक किताब के विमोचन से पहले कुलकर्णी पर स्याही फेंकी गई.
कसूरी कुलकर्णी के निमंत्रण पर ही भारत आए हैं, लेकिन दूसरी तरफ़ शिवसेना उनकी किताब के विमोचन कार्यक्रम को रद्द करने की मांग कर रही थी.
चौतरफ़ा आलोचना
डीसीपी (ज़ोन फाइव) अशोक दुधे ने पीटीआई को बताया, "पुलिस ने (छह) अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया और मामले की जांच जारी है."
कुछ शिवसैनिकों ने कुलकर्णी के चेहरे पर मुंबई में उनके घर के सामने स्याही फेंक दी.
इस घटना की चौतरफ़ा आलोचना हो रही है. लेकिन शिवसेना कसूरी का विरोध करने वाले अपने रुख़ पर क़ायम है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












