'आसिम ख़ान कांड' पर केजरीवाल की चेतावनी

इमेज स्रोत, AFP GETTY
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल रविवार को पार्टी के सभी विधायकों और उनके परिवारवालों से मिलेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि वे रविवार की शाम सभी विधायकों और उनके परिवार के लोगों से मिलकर उन्हें यह याद दिलाएंगे कि वे आख़िर क्यों राजनीति में आए.
'असीम ख़ान जैसी घटना फिर न हो'

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मैं यह चेतावनी दूँगा कि असीम ख़ान जैसी घटना फिर नहीं होनी चाहिए."
असीम ख़ान केजरीवाल मंत्रिमंडल में खाद्य और पर्यावरण मंत्री थे. उन पर एक बिल्डर से रिश्वत मांगने का आरोप लगा था. इसके बाद केजरीवाल ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था.
असीम ख़ान दिल्ली की मटियामहल सीट से विधायक हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








