भ्रष्टाचार के आरोप, केजरीवाल ने मंत्री को हटाया

इमेज स्रोत, AFP GETTY
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य सरकार में मंत्री आसिम अहमद ख़ान को मंत्री पद से हटा दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये घोषणा की.
ऐसा आसिम अहमद ख़ान पर रिश्वत माँगने के आरोप लगने के बाद किया गया है. वे दिल्ली की मटियामहल सीट से विधायक हैं.
केजरीवाल ने कहा कि," कल ही इससे जुड़े आरोप हमारे सामने आए और हमने रात भर इस पर गौर किया और उनको हटाने का फ़ैसला किया.आसिम से जुड़ा ऑडियो टेप सीबीआई को जाँच के लिए भेजा जाएगा."
उनका कहना था कि दिल्ली सरकार में कहीं भी भ्रष्टाचार होगा तो कार्रवाई होगी.
केजरीवाल ने कहा, "इससे ये संदेश जाएगा कि अगर सरकार अपने मंत्री को हटा सकती है तो किसी के ख़िलाफ़ भी कदम उठाया जा सकता है. जिस तरह हमने अपने मंत्री के खिलाफ़ कदम उठाया, भाजपा उसी तरह शिवराज या वसुंधरा के खिलाफ करके दिखाए."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








