'डॉन' को अदालत की 'क्लीन चिट'

इमेज स्रोत, pti
घरेलू हिंसा का मामला झेल रहे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती के कुत्ते 'डॉन' को क्लीन चिट मिली गई है.
पुलिस ने एक रिपोर्ट में कहा है कि सोमनाथ के कहने पर भी कुत्ते ने उनकी पत्नी लिपिका मित्रा पर हमला नहीं किया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार ने कहा, "30 सितंबर की पुलिस की केस डायरी बताती है कि पशु अस्पताल के डॉक्टरों ने परीक्षण किया और याचिकाकर्ता (भारती) को डॉन को निर्देश देने के लिए कहा गया. जैसे- डॉन आओ, डॉन भौंको, डॉन काटो...डॉन बैठो आदि. लेकिन डॉन ने उनके निर्देशों पर प्रतिक्रिया नहीं दी."
सोमनाथ भारती की पत्नी लीपिका ने शिकायत में कहा था कि सोमनाथ उन्हें अपने कुत्ते से कटवाते थे.
'क्लीन चिट'
कोर्ट ने कहा कि पुलिस की स्टेटस रिपोर्ट और भारती और लिपिका के बीच ईमेल से पता चलता है कि कुत्ते के काटने की कथित घटना के कुछ दिनों बाद तक डॉन लिपिका के ही घर में रहा था और भारती के वहाँ नहीं होने पर लिपिका ही उसकी देखभाल कर रही थी.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
अदालत ने भारती के पालतू कुत्ते ‘डॉन’ को क्लीन चिट देते हुए कहा कि कुत्ते के उनकी पत्नी को काटने का आरोप सही नहीं है.
अदालत ने कहा कि कथित रूप से काटने की घटना से संबंधित रिकॉर्ड की हुई बातचीत और जानवरों के डॉक्टर द्वारा कुत्ते की जांच में भारती की पत्नी लिपिका मित्रा के आरोपों से अलग स्थिति सामने आई.
इससे पहले, बुधवार को द्वारका की अदालत ने भारती की ज़मानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें राहत दे दी थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












