गुत्थियों का पुलिंदा है, शीना का क़त्ल

- Author, अश्विन अघोर
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
शीना बोरा का क़त्ल सौतेले भाई से बने प्रेम संबंध की वजह से हुई, ऐसा मुम्बई पुलिस ने दावा किया है.
पुलिस के मुताबिक हाईप्रोफाइल मीडिया हस्ती इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी बेटी का कत़्ल किया, क्योंकि बेटी शीना के सम्बंध उनके सौतेले बेटे राहुल मुखर्जी के साथ थे.
राहुल उन पीटर मुखर्जी की पहली पत्नी का बेटा है, जो इंद्राणी के पति हैं और नामी मीडिया मुग़ल रूपर्ट मर्डोक की भारतीय कम्पनी के प्रमुख रह चुके हैं.
पीटर मुखर्जी ने बीबीसी हिंदी से बातचीत में माना कि उनके बेटे राहुल और शीना के संबंध थे. इंद्राणी ने शीना से अपना रिश्ता बेटी का नहीं, बहन का बताया था.
राहुल से भी पुलिस की पूछताछ हो रही है. मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के मुताबिक़ शीना की हत्या में इंद्राणी के दूसरे पति संजीव खन्ना का भी हाथ था. संजीव खन्ना को कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया है.
जांच के मुताबिक पीटर मुखर्जी इंद्राणी के तीसरे पति हैं.
पति की गिरफ्तारी
मारिया ने प्रेस को बताया, ''यह हत्या 24 अप्रैल 2012 को मुंबई में हुई थी. शीना का अधजला शव 23 मई 2013 लोनावला के पास मिला था.''
उन्होंने बताया कि संजीव खन्ना को कोलकता में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें मुंबई लाने की कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

इमेज स्रोत, FACEBOOK PAGE OF INDRANI MUKHERJEE
मारिया ने बताया, ''जांच से पता चला है कि इंद्राणी ने अब तक तीन शादियां की हैं. पहली की शादियों के बारे में इंद्राणी ने किसी को नहीं बताया था, यहां तक कि पीटर मुखर्जी को भी नहीं.''
इंद्राणी मुखर्जी की पहली शादी सिद्धार्थ दास से हुई थी, जो बहुत दिन तक नहीं चली. इसके बाद इंद्राणी ने संजीव खन्ना नाम के व्यक्ति से दूसरी शादी की.
इंद्राणी और पीटर की शादी साल 2002 में हुई थी.
मिखाइल और शीना की परवरिश उनके नाना-नानी ने गुवाहाटी में की. इंद्राणी घर चलाने के लिए उन्हें हर महीने पैसे भेजती थीं.
प्रेम संबंध

इमेज स्रोत, Thinkstock
पुलिस के मुताबिक़ जब शीना पढ़ने के लिए मुंबई आईं तो उन्हें पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल से प्रेम हो गया. पुलिस का मानना है कि इससे नाराज इंद्राणी ने संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय के साथ मिलकर शीना की हत्या कर दी.
कई जगहों पर ऐसी भी ख़बरें छप रही हैं कि क़त्ल की वजह प्रेम संबंध की बजाय कुछ और जैसे संपत्ति भी हो सकती है.
मुखर्जी परिवार के मित्र और ऐड गुरु सुहेल सेठ कहते हैं, '' इस मामले में मुझे तीन बातें अजीब लगीं, पहली यह कि इंद्राणी की पृष्ठभूमि के बारे में पीटर कुछ भी नहीं जानते थे. दूसरी बात यह कि तीन साल तक बहन से संपर्क न होने पर भी भाई मिखाइल ने किसी से कुछ नहीं कहा. तीसरी बात यह के इतने साल तक शीना के नाना-नानी क्यों चुप रहे!''
वो कहते हैं, ''पीटर और इंद्राणी की जब मुंबई में शादी हुई तो उसमें इंद्राणी के मायके से कोई शामिल नहीं हुआ. जब दिल्ली में मैंने उनके लिए रिसेप्शन दिया, उसमें भी इंद्राणी के मायके से कोई नहीं आया. ऐसे में यह मामला संदेहास्पद और अजीब है.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












