जिया विवाद मुझ पर बोझ : सूरज पंचोली

इमेज स्रोत, spice

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

फ़िल्मों में आने से पहले ही विवादों में फंसने वाले आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की पहली फ़िल्म हीरो रिलीज़ होने वाली है.

लेकिन अभी भी पूर्व प्रेमिका जिया ख़ान की आत्महत्या के सवाल उन्हें परेशान करते हैं.

बीबीसी से ख़ास बातचीत में सूरज ने अपने ज़िन्दगी के सबसे बुरे वक़्त को याद करते हुए बताया, "मैं चाहता हूँ की सच्चाई सबके सामने आए. मैं इस विवाद के बोझ को और नहीं ढोना चाहता. मैंने भी तो किसी को खोया था. मैं बहुत तकलीफ़ में था लेकिन मेरे दिल को पता था कि मैं गलत नहीं हूँ."

मुश्किल वक़्त

इमेज स्रोत, AFP

सूरज इसे एक दुर्घटना मान कर भूल जाना चाहते हैं. वे कहते हैं, "अगर मैं गलत हूँ तो कोई मुझे बचा नहीं सकता और अगर मैं गलत नहीं हूँ तो कोई मुझे डुबा नहीं सकता. जो हुआ उसका मुझे अफ़सोस है लेकिन मैं उसके लिए किसी को दोष नहीं दूंगा, जो होना था वो हो गया."

सूरज ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उनका साथ दिया था पर इस तकलीफ़ से उबरने के लिए उनकी किसी ने कोई मदद नहीं की.

वो कहते हैं, "इस तकलीफ़ को मैंने कभी अपने काम के आड़े आने नहीं दिया और मैं इस दौर से खुद ही उबरा हूँ क्योंकि मैं जनता था कोई मेरी तकलीफ नहीं समझेगा."

तुलना के लिए तैयार नहीं

सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी को लांच करने वाली "हीरो" 1983 में आई निर्देशक सुभाष घई की फ़िल्म "हीरो" की रीमेक है.

इस फ़िल्म से जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि लोगों के दिलों की धड़कन बन गए थे लेकिन सूरज पुरानी फ़िल्म से इस फ़िल्म की तुलना नहीं चाहते.

वो कहते हैं, "जो जैकी सर ने किया था वो मैं नहीं कर सकता. जो उनका ऐटिट्यूड है, स्टाइल है, मैं उसे शायद न दोहरा सकूं लेकिन हीरो फ़िल्म में आपको मेरा स्टाइल दिखेगा."

सूरज ने अपने स्टारकिड होने के पहलू को एक नकारात्मक पहलू ज्यादा माना क्योंकि उनके मुताबिक़ स्टार किड होने के नाते आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि आपकी तुलना आपके माता पिता से होने लगती है.

बजरंगी भाईजान बनने की इच्छा

फ़िलहाल तो सलमान खान ने सूरज पंचोली को अपनी छत्रछाया में ले लिया है और हर जगह वो सूरज को सुपरस्टार बनाने की कामना करते नज़र आ रहे हैं.

सलमान इस फ़िल्म के निर्माता भी हैं और कह चुके हैं कि सूरज में उन्हें अपनी छवि नज़र आती है.

सूरज भी अपने मेंटर सलमान की तरह बनना चाहते हैं और कहते हैं, "मेरा सपना है कि बजरंगी भाईजान जैसी फ़िल्म करूं और मैं एक था टाइगर के समय कबीर ख़ान का सहायक भी रहा था, लेकिन मुझे मालूम है कि बजरंगी बनने में अभी वक़्त लगेगा."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)