फ़िल्म फ़्लॉप होने की दुआ मांगी थी: सलमान

- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
आजकल सलमान ख़ान ख़बरों में छाए हुए हैं और कारण है कि एक फ़िल्म में वो बतौर हीरो आ रहे हैं और दूसरी फ़िल्म 'हीरो' के वो निर्माता हैं.
सलमान के बैनर सलमान ख़ान फ़िल्म्स के तहत बनने वाली फ़िल्म 'हीरो' का कल मुंबई में ट्रेलर लांच हुआ.
इस फ़िल्म के ख़ास होने का कारण है कि इस फ़िल्म से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया अपना पदार्पण कर रहे हैं.
पहली फ़िल्म

इमेज स्रोत, hypeq
आदित्य और आथिया की पहली फ़िल्म के लांच मौके पर सलमान ने अपनी पहली फ़िल्म का भी ज़िक्र किया.
सलमान की पहली फ़िल्म 'बीवी हो तो ऐसी' के बारे में बताते हुए उन्होनें कहा, "मैंने रेखा जी के साथ बनी इस फ़िल्म के फ़्लॉप होने की दुआ मांगी थी."

ऐसी दुआ के कारण को बताते हुए उन्होंने कहा, " मैं इस फ़िल्म में अपने काम को लेकर बड़ी उलझन में था, मुझे लगा फ़िल्म अच्छा करेगी तो मेरे करियर के लिए मामला गड़बड़ हो जाएगा."
पर सलमान के अनुसार भगवान ने उनकी नहीं सुनी और फिल्म 100 दिन चली.
जीन्स पर ध्यान

सलमान ने अपने हीरो सूरज को पहली फ़िल्म में सलाह दी है कि वो स्टारडम के लिए जीन्स पर ध्यान दें, लेकिन एक्टिंग के जीन्स नहीं पहनने वाली जीन्स पर.
सलमान मानते हैं कि हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का ज़माने के लिए हीरो की जीन्स फिट होनी ज्यादा ज़रूरी होती है.
सलमान ने कहा, "ये बहुत ही सरल चीज़ है, जहां तक मैं जानता हूं, जंहा जीन्स की फ़िटिंग गई हीरो गया."
सलमान का इशारा फ़िटनेस की तरफ़ था, वो आगे बोले, "आप देख लो, जिस हीरो की जीन्स की फ़िटिंग सही है, उसकी चाल सही है, वो चलेगा. आप अांकड़ा लगा के देख लो जिसकी फ़िटिंग सही नहीं है वो बाहर."
आंकड़ो से डर

इमेज स्रोत, spice
सलमान खान ने माना कि आंकड़ो से उन्हें डर लगता है.
फ़िल्मी आंकड़ों की बात करते हुए सलमान ने कहा, "आंकड़े मुझे डराते हैं क्योंकि इन्हें लेकर आप सही नहीं हो सकते. हमारी फ़िल्म बाहुबली जितना अच्छा तो नहीं कर पाएगी पर हम गलत भी साबित हो सकते है."
हीरो फ़िल्म के ट्रेलर के लांच की शुरुआत में सलमान खान और सूरज पंचोली दोनों स्टेज पर भावुक हो गए और सूरज को रोता देख सलमान ने कहा, "मेरी फ़िल्म की हीरो आथिया है और ये सूरज हीरोइन हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












