सलमान कर सकते हैं मराठी फ़िल्म

इमेज स्रोत, EPA
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान ख़ान को मराठी फ़िल्मों में काम करने से कोई ग़ुरेज़ नहीं है, बशर्ते उन्हें रोल अच्छा मिले.
महेश मांजरेकर की मराठी फ़िल्म 'जाणिवा' के लॉन्च मौक़े पर पहुंचे सलमान ने ये बात मीडिया से कही.
सलमान ख़ान के पास दो प्रोडक्शन हाउस हैं जिनमें पहला है सलमान ख़ान बीईंग ह्यूमन प्रोड्कशन्स (एसकेबीएच) और दूसरा सलमान ख़ान फ़िल्मस (एसकेएफ़).
एसकेएफ़ के तहत सलमान 'बजरंगी भाईजान' और 'हीरो' जैसा कमर्शियल फ़िल्में बना रहे हैं लेकिन एसकेबीएच के तहत वो मराठी फ़िल्मों को बनाने की योजना में हैं.
मराठी फ़िल्मों के निर्माण पर सलमान ने कहा, '' यदि मांजरेकर निर्देशन करने को तैयार हैं और उनका बेटा सत्या उसमें काम करने को तैयार हैं, तो सलमान भी उसमें मेहमान भूमिका निभाने के लिए तैयार है. ''

इमेज स्रोत, spice
'वास्तव' और 'अस्तित्व' जैसी फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके महेश ने कहा, '' मैं सलमान के साथ एक मराठी फ़िल्म करना चाहता हूं, जिसमे उनका अहम किरदार होगा.''
सलमान ने रितेश देशमुख की 2014 आई मराठी फ़िल्म 'लई भारी' में कैमिओ किया है और सलमान के बीईंग ह्यूमन वाले बैनर 'एसकेबीएच' के तहत एक मराठी फ़िल्म 'शिक्षांच्या आईचा घो' की घोषणा भी काफ़ी पहले हुई थी जिसका निर्देशन महेश मांजरेकर ही करने वाले थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












