सलमान ने की थाने में शिकायत

इमेज स्रोत, AP

फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान ने सोशल मीडिया पर उनके नाम से गलत संदेश फैलाने के खिलाफ मुंबई के साइबर क्राइम ब्रान्च में शिकायत की है.

सलमान ख़ान ने अपनी शिकायत में बताया कि व्हाट्स ऐप पर किसी ने उनकी एक तस्वीर भेजी है जिससे छेड़खानी कर उसमे ग़लत बयान जोड़ा गया है.

संदेश में सलमान की तस्वीर के साथ लिखा गया है, "बजरंगी भाईजान फिल्म को हिट करवाने के लिए देश के कुछ समुदाय से जुड़े हुए लोगों की ज़रूरत नहीं है."

मुंबई साइबर क्राइम सेल के डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने बीबीसी को बताया, "हां सलमान खान की तरफ से शिकायत आई है कि एक न्यूज़ चैनल पर जो खबर दिखाई जा रही है उस तस्वीर से साथ छेड़खानी की गई है."

कुलकर्णी ने बताया, "फिलहाल कोई एफआईआर तो दर्ज नहीं की गई है सिर्फ शिकायत पर प्राथमिक जांच की जा रही है. अगर जांच के दौरान कुछ सामने आता है तब एफआईआर दर्ज की जाएगी".

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>