स्टार टीवी के पूर्व प्रमुख की पत्नी गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, EPA
- Author, अश्विन अघोर
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मुंबई पुलिस ने स्टार टीवी के पूर्व प्रमुख पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी को 2012 में हुई एक हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने उनपर उनकी बहन शीना बोरा की हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में इंद्राणी के ड्राइवर राकेश राय को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने उन्हें मंगलवार को बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, जहां से दोनों लोगों को 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
ड्राइवर भी गिरफ्तार
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने बताया, ''शीना बोरा की गुमशुदगी की शिक़ायत खार पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. उसी दौरान रायगड पुलिस को लोनावला के पास एक महिला का अधजला शव मिला था. इसके बाद वहाँ मामला दर्ज हुआ था.''
उन्होंने बताया, '' कुछ दिन पहले राकेश राय को अवैध पिस्तौल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में राय ने 2012 में उसके और इंद्राणी मुख़र्जी के शीना बोरा के क़त्ल में शामिल होने की बात क़बूल की.''
इस मामले की गंभीरता और इससे जुड़े हुए लोगों को देखते हुए मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने खुद इंद्राणी मुख़र्जी से पूछताछ की. पुख्ता सबूत मिलते ही इंद्राणी मुख़र्जी को गिरफ्तार कर लिया गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>








