मोदी सोमवार से छह देशों के दौरे पर

इमेज स्रोत, AFP

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को छह देशों की यात्रा पर रवाना होंगे, जिनमें रूस और मध्य एशिया के पांच देश शामिल हैं.

सबसे पहले वो उज़्बेकिस्तान और फिर कजाकिस्तान की यात्रा करेंगे.

इन दोनों देशों की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री रूस में उफा रवाना होंगे, जहां वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

इमेज स्रोत, AFP

वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे.

रूस के बाद उन्हें तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान जाना है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ये पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इन पाँचों केंद्रीय एशियाई देशों की एक साथ यात्रा कर रहा है.

विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) नवतेज सरना ने पत्रकारों से कहा, "भारत का इन देशों के साथ व्यापार बहुत ज़्यादा नहीं है. प्रधानमंत्री की यात्रा का उद्देश्य ऊर्जा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>