'वीडियो वायरल होने के बाद दंपति की ख़ुदकुशी'

फ़ोन में क़ैद निजी क्षण

इमेज स्रोत, Think Stock

    • Author, शुरैह नियाज़ी
    • पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिन्दी के लिए

मध्य प्रदेश के देवास में एक दंपति ने ख़ुदकुशी कर ली है.

कहा जा रहा है कि अपने निजी क्षणों का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने ये कदम उठाया है.

घटना देवास जिले के एक गांव की है. यहां पति-पत्नी ने निजी पलों के अपने मोबाइल फ़ोन में रिकॉर्ड किया था.

यह मोबाइल फ़ोन खो गया. इसके बाद उनके निजी क्षणों का वह वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और पांच लोग गिरफ़्तार किए गए हैं.

फ़ोन में क़ैद निजी क्षण

मोबाइल फ़ोन में क़ैद थे निजी क्षण

इमेज स्रोत, Getty

मामले की जांच कर रहे तहज़ीब काज़ी ने बीबीसी को कहा, "उस आदमी का मोबाइल करीब दो साल साल पहले गुम हो गया था. मोबाइल बाद में करीब के गांव के संतोष को मिला."

वो बताते हैं, "संतोष जब मोबाइल चालू नहीं कर पाया तो उसने उसे अपने दोस्त मुकेश को दिया. दोनों ने मोबाइल से डाटा निकालकर फ़ोन वापस कर दिया."

काज़ी ने कहा कि कुछ दिन पहले पति पत्नी के निजी क्षणों का वीडियो वायरल हो गया और मानसिक रूप से परेशान पति-पत्नी ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली.

मोबाइल फ़ोन में क़ैद निजी क्षण

इमेज स्रोत, Thinkstock

दंपति का एक बेटा और एक बेटी है. पुरुष के पिता ने इस मामले में संतोष, मुकेश और किशोर के ख़िलाफ एफ़आईआर दर्ज़ करवाई है.

जांच में पाया गया कि इन लोगों ने दूसरे कई लोगों के साथ डाटा साझा किया था. उन लोगों के ख़िलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस और कुछ लोगों की तलाश में है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>