कैसे करें मोबाइल फ़ोन पर विज्ञापन ब्लॉक?

इमेज स्रोत,
अपने ऐपल फ़ोन पर अगर आपको वो विज्ञापन पसंद नहीं हैं तो ऐपल की ओर से iOS 9 पर आपको विज्ञापन ब्लॉक करने का विकल्प होगा. आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा और सफ़ारी ब्राउज़र का सही एक्सटेंशन भी साथ में रखना होगा.
बस आपके iPhone से कुकीज़, विज्ञापन, इमेज और दूसरे अनचाही चीज़ें गायब हो जाएंगी.
अभी तक ये साफ़ नहीं है कि ऐपल ऐड-ऑन का कैसे ध्यान रखेगा पर कुछ विज्ञापन ब्लॉक करने की सहमति मिल जाने की उम्मीद है.
iOS 9 लॉन्च करने की घोषणा ऐपल ने पिछले हफ़्ते अपने सालाना कांफ्रेंस में की थी और ये इस साल के अंत तक बाज़ार में आ जाएगा.
एंड्रायड पर विज्ञापन

इमेज स्रोत, Doulex
एंड्रायड फ़ोन वालों के लिए भी अब मोबाइल पर विज्ञापन एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है.
इस काम में एडब्लॉक प्लस खासा कारगर साबित हो रहा है. इसको अपने फ़ोन पर डाउनलोड करने के बाद आपके फ़ोन को ट्रैक करना मुश्किल है.
आप बैनर और पॉप अप विज्ञापन और यहां तक कि फ़ेसबुक और यूट्यूब पर विज्ञापन भी बंद कर सकते हैं.
अब तक करीब 30 करोड़ बार इस ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है.
लैपटॉप पर कैसे बंद करें

इमेज स्रोत, AF GETTY IMAGES
अगर आप लैपटॉप का इस्तेमाल ज़्यादा करते हैं तो Ghostery, Privoxy, AdGuard, NoAds, Karma Blocker कुछ ऐसे टूल हैं जिनकी मदद से आप स्क्रीन पर आने वाले विज्ञापन ब्लॉक कर सकते हैं.
<link type="page"><caption> इकोनॉमिस्ट मैगज़ीन</caption><url href="http://www.economist.com/news/business/21653644-internet-users-are-increasingly-blocking-ads-including-their-mobiles-block-shock" platform="highweb"/></link> के अनुसार दुनिया में कम से कम 40 करोड़ लोग विज्ञापन ब्लॉक करने वाले प्रोग्राम Adblock का इस्तेमाल करते हैं.
वेब मार्केटिंग कंपनियां और विज्ञापन ब्लॉक करने वाले सॉफ्टवेयर बनाने कि कंपनियों में ज़बरदस्त झगड़ा चलता रहता है.
एडब्लॉक कैसे काम करते हैं, विज्ञापन को ब्लॉक करने के लिए देखिए <link type="page"><caption> इस वीडियो</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=sR8ff2IacmE" platform="highweb"/></link> में.
कैसे ब्लॉक करें इंटरनेट पर विज्ञापन को, <link type="page"><caption> इस वीडियो</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=WboBMRi3fy8" platform="highweb"/></link> में देखिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













