आ रहा है डेढ़ हज़ार रुपए का स्मार्टफोन

इमेज स्रोत, Firfox
मोज़िला भारत में 1500 रुपये का स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है. ये दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन में से एक होगा और इसमें कई ऐप और मोबाइल इंटरनेट की भी सुविधा होगी.
नया फ़ोन फ़ायरफ़ॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
शुरुआत में भारत की कंपनियाँ इंटेक्स और स्पाइस इन्हें बनाकर बेचेंगी. स्मार्टफोन इस्तेमाल कर मोबाइल इंटरनेट का मज़ा लेने वालों का बाज़ार भारत में बहुत बढ़ रहा है.
छोटे शहर में ग्राहकों के लिए अभी भी 2000 रुपए से ज़्यादा के फ़ोन महंगे माने जाते हैं. स्पाइस मोबाइल के अनुसार आम लोगों को अब स्मार्टफोन का फायदा मिल सकेगा.
भारत के लिए और सस्ता

इमेज स्रोत, AFP
फ़ायरफ़ॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फ़ोन शायद एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फ़ोन जितने लोकप्रिय नहीं हो पाएँगे लेकिन फ़ायरफ़ॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फ़ोन की कीमत को पछाड़ना एंड्रायड फ़ोन के लिए मुश्किल होगा.
अमरीका में फ़ायरफ़ॉक्स वाले फ़ोन करीब 3500 रुपये में मिलते हैं, भारत जैसे देशों के लिए इसे और सस्ता बनाया जा रहा है.
अभी तक मोज़िला ने फ़ायरफ़ॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वाले ZTE ओपन C लॉन्च किया है. अल्काटेल One Touch Fire और ZTE ओपन II जल्दी ही लॉन्च होने वाला है.
फ़ोन कंपनियों को उम्मीद है कि 4G सेवा के और बढ़ने से डेटा सर्विस की माँग बहुत तेज़ी से बढ़ेगी.
स्मार्टफोन के मामले में भारत दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते हुए बाज़ारों में से एक है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













