अब पैसे के धंधे में एंड्रॉयड

इमेज स्रोत,
- Author, आशुतोष सिन्हा
- पदनाम, टेक्नॉलॉजी एक्सपर्ट
गूगल का एंड्रॉएड एम बाजार में जल्द आने वाला है. गूगल एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम लाना चाहता है जो बाजार में मौजूद सभी ऑपरेटिंग सिस्टम से अलग हो.
गूगल एंड्रॉएड एम में कई ऐसे फ़ीचर होंगे जो इसे पहले के संस्करण से बेहतर बनाते हैं.
एंड्रॉएड एम में क्या है ख़ास
- एंड्रॉएड एम से आप ऑनलाइन खरीदारी के लिए पैसे दे सकेंगे. अमरीका में अब लाखों दुकानों पर एंड्रॉएड पे से पैसे दिए जा सकेंगे. दुनिया भर में ऐसी दुकानों की संख्या बढ़ रही है.
- उंगली के निशान से गूगल आपकी पहचान बता सकता है. इससे सभी कंपनियां अपना अलग सिस्टम लगाने की कोशिश नहीं करेंगी.
- अगर फ़ोन इस्तेमाल नहीं हो रहा है तो बैटरी बचाने की पहल की गई है. एंड्रॉएड के बैटरी को सुधारने की ज़रूरत को गूगल ने समझा है और ये फ़ीचर बनाया है.
- एंड्रॉएड एम के ऐप अब डाउनलोड करते समय परमिशन नहीं मांगेंगे. लेकिन ऐप परमिशन के लिए तब कहेगा जब ऐप उस फ़ीचर का इस्तेमाल करना चाहेगा, मसलन कैमरा या लोकेशन.
<bold> (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>









