तोमर की तरह स्मृति की भी जाँच हो: आप

जितेंद्र सिंह तोमर

इमेज स्रोत, PTI

दिल्ली के पूर्व क़ानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के कथित फ़र्ज़ी डिग्री विवाद में आम आदमी पार्टी ने एक आंतरिक जांच कराने का ऐलान किया है.

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने माना कि तोमर की डिग्री से जुड़े विवाद से लोगों के मन में सवाल उठे हैं और उनके जवाब दिए जाना ज़रूरी है.

पार्टी के आंतरिक लोकपाल की जांच की घोषणा करते हुए सिंह ने कहा कि पार्टी उन सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटी से ज़रूरी जानकारी लेगी जहां से तोमर ने कथित फ़र्ज़ी डिग्री हासिल की.

smriti irani

इमेज स्रोत, Getty

आम आदमी पार्टी ने इस मामले में केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और रामशंकर कठेरिया का नाम लेते हुए केंद्र से उनकी कथित फ़र्ज़ी डिग्री की भी जांच कराने की मांग की.

'ईरानी पर कार्रवाई हो'

arvind_kejriwal

इमेज स्रोत, AFP GETTY

संजय सिंह ने कहा कि पार्टी इस मामले में क़ानूनी राय भी ले रही है. उन्होंने दिल्ली पुलिस से कहा कि वो स्मृति और कठेरिया के ख़िलाफ़ भी वैसी ही "तेज़ी से" कार्रवाई करे जैसे उसने "तोमर के मामले में" की.

कथित फ़र्जी डिग्री के मामले में गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली के क़ानून मंत्री जितेंद्र तोमर ने नौ जून को पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. तोमर की गिरफ़्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाए थे कि हालात इमरजेंसी से भी ख़राब हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>