'कोर्ट का फ़ैसला केंद्र के लिए बड़ी शर्मिंदगी'

इमेज स्रोत, EPA
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फ़ैसले को केंद्र सरकार के लिए 'बड़ी शर्मिंदगी' जिसके तहत कहा गया है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दिल्ली के पुलिसकर्मी को गिरफ़्तार करने का अधिकार है.
उन्होंने ये आम आदमी पार्टी की सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा है.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “आज का हाईकोर्ट का फ़ैसला केंद्र सरकार के लिए बड़ी शर्मिंदगी है. हाईकोर्ट ने ये भी कहा है कि गृह मंत्रालय का 21 मई का नोटिफिकेशन भी ‘संदिग्ध’ है.”
आप सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर दिल्ली के सेंट्रल पार्क में राज्य सरकार ने ‘दिल्ली की कैबिनेट, जनता के बीच’ कार्यक्रम आयोजित किया था.

इमेज स्रोत, PTI AFP
केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार 11 मुख्य बिंदुओं पर काम कर रही है. ये हैं बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, झुग्गी झोपड़ी कॉलोनी, अनधिकृत कॉलोनियां, भ्रष्टाचार, ट्रैफ़िक, प्रदूषण और महंगाई.
केजरीवाल ने कहा, “जब भगवान आपके साथ हो, तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है कि कौन आपके ख़िलाफ़ है.”
इस मौके पर केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने अपनी सरकार की आगामी योजनाओं की भी जानकारी दी.
इस कार्यक्रम में पहुँचे लोगों से उनकी शिकायतें और सुझाव भी मांगे गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














