ये अजीब जंग सबको पसंद है

अरविंद केजरीवाल और नजीब जंग

इमेज स्रोत, PTI AFP

इमेज कैप्शन, केजरीवाल और नजीब जंग दोनों ही नौकरशाह रहे हैं.
    • Author, श्रवण गर्ग
    • पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बीच अपने अधिकारों को लेकर जिस तरह के टकराव की शुरुआत हुई है वह अब थमने वाली नहीं है.

केजरीवाल चाहेंगे भी कि यह चलता रहे. इससे उन्हें दिल्ली की जनता को यह समझाने का मौका मिलेगा कि उनके नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार को 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शह' पर काम नहीं करने दिया जा रहा है.

केंद्र सरकार ने अब अपनी अधिसूचना जारी करके नजीब जंग की कार्रवाई का खुला समर्थन भी कर दिया है.

अधिसूचना में कहा गया है कि अखिल भारतीय सेवाओं के मामले में सारी शक्तियां उप-राज्यपाल के अधिकार क्षेत्र में ही रहेंगी.

नौकरशाह

नजीब जंग और केजरीवाल के बीच चल रही 'जंग' का एक दिलचस्प पहलू यह है कि दोनों में से एक की भी पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं रही है.

अरविंद केजरीवाल और नजीब जंग
इमेज कैप्शन, केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच दिल्ली में शीर्ष अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर तनाव है.

दोनों ही नौकरशाही के अनुभव के चश्मे से साथ अपने मौजूदा मुकामों पर पहुंचे हैं.

दोनों में से एक भी अगर राजनेताओं के क़द का होता तो आपसी संवाद और समझौते की राह निकाल लेता जैसा कि आमतौर पर राज्यों में निर्वाचित मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों के बीच होता है.

दोनों ही अपने-अपने नौकरशाही के संस्कारों के साथ राजनीतिक परिणामों वाले टकराव में जुटे हुए हैं.

नजीब जंग भारतीय प्रशासनिक सेवा के लंबे अनुभव के बाद अपने वर्तमान पद पर पहुंचे हैं और केजरीवाल भारतीय राजस्व सेवा में अपनी सेवाएं देने के बाद.

इसलिए दिल्ली सरकार की नौकरशाही पर नियंत्रण का मामला आसानी से निपटने वाला नहीं है.

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी ने पाँच साल केजरीवाल के नारे के साथ बड़े-बड़े वादे भी किए हैं.

केजरीवाल का टकराव

केजरीवाल यह समझते हैं कि चूँकि दिल्ली की जनता का समर्थन उन्हें पूरी तरह से हासिल है इसलिए वे अपनी लड़ाई को चाहे जितनी दूरी तक ले जा सकते हैं. आखिरकार उन्हें सत्तर में से 67 सीटें जो मिली हैं.

दिल्ली के मामले में विशेषाधिकार प्राप्त उप-राज्यपाल कार्यवाहक मुख्य सचिव की नियुक्ति में अगर मुख्यमंत्री की सलाह की थोड़ी सी भी परवाह कर लेते तो मामला इतना बढ़ता ही नहीं.

पर ऐसा नहीं हुआ, इसीलिए केजरीवाल भी भारतीय जनता पार्टी को शायद यह बताना चाहते हैं कि वह पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों मदन लाल खुराना या साहिब सिंह वर्मा की तरह कमज़ोर नहीं दिखाई देना चाहेंगे.

केजरीवाल और जंग के बीच टकराव का मुख्य मुद्दा केवल दस दिनों के लिए एक कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में शकुंतला गैमलिन की नियुक्ति का हो ही नहीं सकता था.

प्रशान्त भूषण और योगेन्द्र यादव के ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई के बाद केजरीवाल को शायद एक ऐसे मुद्दे की तलाश थी जो उन्हें लगातार चर्चा में बनाए रख सके.

वास्तव में केजरीवाल अपने आपको एक ऐसी राजनीतिक शख़्सियत के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं जो अकेले दम पर ही मोदी सरकार से लड़ने की हिम्मत रखता है.

केजरीवाल इसी क्रम में मीडिया के साथ टकराव का भी जोख़िम उठा रहे हैं.

केजरीवाल

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी के दूसरे नेता भी केजरीवाल की हाँ में हाँ मिलाते हैं.

सड़क पर आंदोलन?

विचार का मुद्दा यह है कि अरविन्द केजरीवाल अगर पार्टी के भीतर और बाहर टकराव की राजनीति को ही हथियार बनाकर अपने आपको पांच वर्षों तक सत्ता में बनाए रखना चाहते हैं तो एक राजनीतिक दल के रूप में आम आदमी पार्टी का भविष्य अंततः क्या बनेगा?

दूसरे यह कि केजरीवाल अपनी ही नौकरशाही और केंद्र के साथ टकराव की राजनीति करते हुए दिल्ली की जनता के साथ किए गए वायदों को पूरा कर पाएंगे क्या?

और अंत में यह कि देश के अन्य विपक्षी दल और उनके राजनीतिक रूप से परिपक्व नेता, भाजपा के ख़िलाफ़ भविष्य की अपनी किसी लड़ाई में केजरीवाल को भी साथ लेना चाहेंगे कि नहीं?

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री रहते हुए भी सड़क पर आंदलोन कर चुके हैं.

केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने 49 दिनों के पहले अवतार में भी टकराव की राजनीति को ही हथियार बनाया था और उसके परिणामों से भी उन्हें रूबरू होना पड़ा था.

अपने दूसरे कार्यकाल में भी वे उसी रस्ते पर चल रहे हैं. हैरत नहीं कि आम आदमी पार्टी के बाकी नेता भी केजरीवाल के समर्थन में न सिर्फ चुपचाप खड़े हैं बल्कि उनके फ़ैसलों के प्रति हामी भर रहे हैं.

दिल्ली की जनता को राजधानी की सड़कों पर एक नए आंदोलन का साक्षी बनने के लिए तैयार रहना चाहिए. केंद्र की अधिसूचना पर केजरीवाल ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है उससे तो इसी प्रकार के संकेत मिल रहे हैं.

(ये लेखक के निजी विचार हैं)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>